November 24, 2024

गृह मंत्रालय और रैपिड एक्शन फोर्स के निर्देशानुसार ए-194 आरएएफ द्वारा जिला में 21 अगस्त से 27 अगस्त तक फ्लैग मार्च/परिचित अभ्यास किया जाएगा। यह अभ्यास आपातकाल की स्थिति में प्रभावी ढंग से निपटने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

यह जानकारी पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने दी। उन्होंने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स की टीम द्वारा संबंधित थाना क्षेत्र के साथ समन्वय स्थापित कर क्षेत्र के बारे में पूर्ण जानकारी हासिल करना, संदेहजनक/संवेदनशील/अतिसंवेदनशील क्षेत्रों व असामाजिक तत्वों, अपराधी किस्म के व्यक्तियों बारे, पूर्व में घटित घटनाओं व संभावित घटनाओं के बारे में जानकारी हासिल करना व किसी भी आपातकालीन स्थिति में बिना किसी देरी के घटना स्थल पर पहुंचना है।

रैपिड एक्शन फोर्स टीम 21 सेे लेकर 27 अगस्त तक जिला में स्थापित थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च/परिचित अभ्यास करेगी।

उन्होंने बताया कि टीम के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 21 अगस्त को थाना सिविल लाईन क्षेत्र में सांय 3 बजे से 5 बजे तक, 22 अगस्त को थाना रामनगर में प्रात: 9 बजे से 10 बजे तक, प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक थाना शहर, सांय 3 बजे से 5 बजे तक थाना सैक्टर-32/33, थाना मधुबन में 23 अगस्त को प्रात: 9 बजे से 10 बजे तक, प्रात: 11 बजे से 12 बजे तक थाना कुंजपुरा, सांय 3 बजे से 5 बजे तक थाना इंद्री, 24 अगस्त को प्रात: 9 बजे से 10 बजे तक थाना बुटाना, प्रात: 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक थाना तरावड़ी, सांय 3 बजे से 5 बजे तक थाना निगदू, 25 अगस्त को प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक थाना निसिंग, सांय 3 बजे से 5 बजे तक थाना सदर करनाल, 26 अगस्त को प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक व सांय 3 बजे से सांय 5 बजे तक थाना असंध, 27 अगस्त को प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक थाना मूनक व सांय 3 बजे से 5 बजे तक थाना घरौंडा में टीम फ्लैग मार्च/परिचित अभ्यास करेगी।

उन्होंने बताया कि संबंधित थाना प्रबंधक अपने थाना की ईआरवी, राईडर व आरएएफ से फ्लैग मार्च करना सुनिश्चित करेंगे व टीम के साथ पूर्ण सहयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *