हरियाणा के बहुचर्चित पेपर लीक मामले में हरियाणा के सोनीपत एसटीएफ यूनिट लगातार इस मामलों के सरगना समेत दलालों पर अपना शिकंजा करती हुई नजर आ रही है और आज इसी कड़ी में यूनिट ने सोनीपत के रहने वाले सुनील और मनजीत को व झज्जर के रहने वाले विशाल को गिरफ्तार किया है
आपको बता दें कि मनजीत 2018 में फर्जी तरीके से रेलवे का पेपर पास करके भर्ती हुआ था और अभी जोधपुर में पोस्टेड है वही सुनील ने गोहाना में आरजे स्किल डेवलपमेंट के नाम से दो कोचिंग सेंटर खोल रखे हैं, झज्जर का रहने वाला विशाल बहादुरगढ़ में यस बैंक में कार्यरत है
इन तीनों का सरगना रोबिन कई महीने पहले सोनीपत एसटीएफ के हत्थे चढ़ चुका है।
इस मामले की जानकारी देते हुए सोनीपत एसटीएफ इंचार्ज सतीश देशवाल ने बताया कि आज हमने सोनीपत के रहने वाले सुनील और मनजीत को व झज्जर के रहने वाले विशाल को गिरफ्तार किया है आपको बता दें कि मनजीत 2018 में फर्जी तरीके से रेलवे का पेपर पास करके भर्ती हुआ था और अभी जोधपुर में पोस्टेड है
वही सुनील ने गोहाना में आरजे स्किल डेवलपमेंट के नाम से दो कोचिंग सेंटर खोल रखे हैं, झज्जर का रहने वाला विशाल बहादुरगढ़ में यस बैंक में कार्यरत है , यह तीनों सरगना को कैंडिडेट लाकर देते थे और उनके पेपर फर्जी तरीके से पास करवाने का काम करते थे तीनों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।