पुरानी रंजिश के चलते दिनदहाड़े घर में घुसकर हुई फायरिंग से गांव दीघोट में हड़कंप मच गया। एकाएक हुई फायरिंग में पीड़ितों का संभलने का मौका ही नहीं मिला गोली लगने से तीन युवक घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया.
हालत गंभीर देखते हुए उन्हें आगे के लिए रेफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान जसवीर नामक युवक की मौत हो गई जबकि अन्य दो जयवीर और सरफराज निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।
सरफराज ने बताया वह जसवीर के वहां निजी काम से गया था और जैसे ही वह काम करने लगा तो पीछे से कुछ लोगों ने आकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी जिसमें जसवीर को पांच से छह गोली लगी हैं वही सरफराज के पैर में एक गोली लगी
वहीं हत्या के इस मामले को लेकर सदर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया की पुरानी रंजिश के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया उन्होंने बताया जिन दो लोगों ने गोलियां चलाई वह सुपारी किलर थे। जबकि गाड़ी में सवार होकर करीब आधा दर्जन लोग आए थे।
उन्होंने बताया मृतक जसवीर वर्ष 2018 एक हत्या के मामले में आरोपी था। इस मामले में दोनों पक्षों का समझौता भी हो गया था। बावजूद इसके इसी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों मे आपसी विवाद बना हुआ था।
थाना प्रभारी राधेश्याम ने कहा दो नामजद सहित करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।