मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जिला को 301 करोड़ 33 लाख रुपये से अधिक की राशि की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे। पंचकूला में 13 अगस्त को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसका प्रसारण वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से होगा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 बजे लघु सचिवालय में होगा, जिसमें हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक लीला राम व कमलेश ढांडा शामिल होंगी। डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि जिला में कुल 21 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास होगा।
इसमें 51 करोड़ 96 लाख 93 हजार रुपये की 5 परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा तथा 249 करोड़ 36 लाख 87 हजार रुपये की 16 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा।
इन परियोजनाओं का होगा उद्घाटन
- 25 करोड़ 6 लाख 53 हजार रुपये की राशि से लोक निर्माण विभाग द्वारा कैथल विधानसभा में 21 सड़कों के सुदृढ़ीकरण का कार्य।
- कैथल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कैथल-खनौरी रोड (पेहवा चौक से संगतपुरा तक)का 10 करोड़ 11 लाख 42 हजार रुपये से सुदृढीकरण का कार्य।
- कलायत विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 15 करोड़ 84 लाख 29 हजार रुपये से 15 सड़कों का सुधारीकरण का कार्य।
- गांव माघोमाजरी में 94 लाख 69 हजार रुपये की राशि से बनाए गए बायोगैस प्लांट।
- लघु सचिवालय में जीएसटी सुविधा केंद्र।
इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
- गांव किठाना में 6 करोड़ 4 लाख 97 हजार रुपये से फेज-1 के तहत बनाया जाएगा सब यार्ड।
- कैथल सब्जी मंडी मार्किट में 8 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत से फेज-1 के तहत विकास कार्य।
- अतिरिक्त नई अनाज मंडी में 2 करोड़ 40 लाख 39 हजार रुपये की लागत से कवर्ड शैड का निर्माण।
- ढांड में 52 करोड़ 12 लाख 37 हजार रुपये से सीवरेज नेटवर्क तथा सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट।
- तितरम से राजौंद होती हुई करनाल जिला की सीमा तक की सड़क का 39 करोड़ 45 लाख 29 हजार रुपये से सुधारीकरण।
- कैथल विधानसभा क्षेत्र में 26 करोड़ 86 लाख 11 हजार रुपये से विभिन्न 25 सड़कों का सुदृढ़ीकरण का कार्य
- 23 करोड़ 78 लाख रुपये की राशि से देवबन से किठाना रोड तथा पेहवा चौक से छोटू राम चौक सड़क का सुधारीकरण कार्य।
- 24 करोड़ 28 लाख रुपये से कैथल-ढांड रोड तथा ढांड-पूंडरी-राजौंद तथा अलेवा रोड (भाणा गांव से आईटीआई बीरबांगड़ा अलेवा रोड तक) का सुधारीकरण कार्य।
- 11 करोड़ 13 लाख 37 हजार रुपये की लागत से साकरा से भटहेड़ी स्टेट हाइवे-9 का सुधारीकरण।
- 8 करोड़ 14 लाख 6 हजार रुपये से ढांड से फरल होते हुए पूंडरी तक का रोड का सुधारीकरण।
- पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में 25 करोड़ 71 लाख रुपये से विभिन्न 13 सड़कों का अपग्रेडेशन।
- गुहला विधानसभा क्षेत्र में 7 करोड़ 32 लाख 33 हजार रुपये की लागत से विभिन्न 7 सड़कों का अपग्रेडेशन।
- पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में एक करोड़ 88 लाख 29 हजार रुपये से कारसा से कौल तक की सड़क का सुधारीकरण।
- एक करोड़ 84 लाख 30 हजार रुपये से ढांड कस्बा में मंडी के सामने कुरूक्षेत्र-ढांड- कैथल रोड का सुधारीकरण।
- 8 करोड़ 92 लाख 2 हजार रुपये से जिला के 34 गांव में स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य।
- एक करोड़ 38 लाख 97 हजार रुपये से सौंगल गांव में हरसौला रोड से पाई रोड तक फिरणी बनाने का कार्य।