78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी ही उमंग और उत्साह के साथ इस वर्ष करनाल की पुलिस लाईन में मनाया जाएगा। तैयारियों को लेकर कार्यक्रम के ओवर ऑल इंचार्ज एवं अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने शुक्रवार को स्थानीय डॉ. मंगलसेन सभागार में सांस्कृतिक टीमों की प्रस्तुति का अवलोकन किया और कहा कि 12 अगस्त सोमवार को स्थानीय पुलिस लाईन में रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन सांस्कृतिक टीमों का फाइनल चयन भी किया जाएगा।
एडीसी ने मौके पर उपस्थित विभिन्न सांस्कृतिक टीमों की इंचार्ज को कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है। इस दिन की गरिमा को देखते हुए 15 अगस्त को सांस्कृतिक टीमों की तैयारी सही ढंग से सुनिश्चित होनी चाहिए।
बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सभी कार्यक्रम देशभक्ति से ओतप्रोत हों और बच्चों की प्रस्तुति में एकरूपता हो, इस बात का भी हमें विशेष ध्यान रखना है। एडीसी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के सम्मान के प्रति भी स्कूली बच्चों को जागरूक किया।
इस मौके पर जिमनास्टिक अकादमी ने देश भक्ति, पार्थ पब्लिक स्कूल ने न्यू इंडिया-यूनाइटेड इंडिया, दिल्ली पब्लिक स्कूल ने जलियांवाला बाग घटना, प्रकाश पब्लिक स्कूल ने टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट में भारत विजय, डीएवी पुलिस लाइन पब्लिक स्कूल ने विश्व गुरू भारत, माउंट लिट्रा जी स्कूल ने भारत का जवान, ओपीएस विद्या मंदिर सेक्टर 13 ने देश भक्ति तथा दयाल सिंह पब्लिक स्कूल ने कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष थीम पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी मनोज कौशिक, एबीआरसी ईशा चौधरी, प्रधानाचार्य संजीव कुमार, सतीश कुमार, सुनीता सहित विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।