November 24, 2024

कुरुक्षेत्र पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री जशनदीप सिंह रंधावा के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में कारवाई करते हुए जुलाई माह के दौरान नशा तस्करों पर अंकुश लगाने मे कामयाब रही है। जिला पुलिस ने जुलाई माह में नशा तस्करी में शामिल अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक श्री जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि अपराध व अपराधियों पर नकेल कसते हुए जुलाई माह के दौरान मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 28 मुकदमें दर्ज कर 54 आरोपियों को लाखों रूपए के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।

आरोपियों से 3 किलो 685 ग्राम अफीम,  7 क्विंटल 26  किलो 560 ग्राम चूरापोस्त, 28  ग्राम  हैरोइन, 5  किलो  985 ग्राम गांजा, 77 ग्राम 150 मिलीग्राम स्मैक,  8132 नशीली गोलियां तथा 3064 कैपसूल बरामद किये गए।

पुलिस अधीक्षक वा ने बताया कि इसी अवधि के दौरान व्यवसायिक नशा तस्करी के 9 मामले मामले दर्ज करके 25 आरोपियों को गिरफ्तार करके आरोपियों को कारागार भेजा गया। आरोपियों से 2 किलो 730 ग्राम अफीम,  6  क्विंटल  65  किलोग्राम चूरापोस्त, 7770 नशीली गोलियां तथा 3064 कैपसूल बरामद किये गए।

इसी अवधि के दौरान आबकारी अधनियम के तहत अवैध शराब तस्करी के 53 मुकदमें दर्ज कर 53 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से लाखों रूपए कीमत की 1085 बोतल ठेका देसी शराब, 101 बोतल अंग्रेजी शराब, 46 बोतल अवैध शराब, 98  बोतल बीयर व 1430 लीटर लाहन बरामद करके आरोपियों को जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *