उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पेड़ मां के नाम लगाने का आह्वान किया था, इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश में 12 अगस्त को 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।
जिला यमुनानगर में इसी दिन 2 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए विभागों को टारगेट सौंपा गया है।
उपायुक्त ने सोमवार को जिला सचिवालय के सभागार में एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए विभागों की बैठक आयोजित की और अधिकारी को कहा कि जो भी पेड़ लगाए जाएगे, उन सभी पौधों का रख रखाव भी जरूरी है और सभी पौधों की जीओ टैकिंग की जाएगी।
उन्होंने अपील की है कि पर्यावरण को बचाने के लिए जो भी संस्था या व्यक्ति पौधा रोपण करना चाहता है तो उसे वन विभाग द्वारा मुफ्त पौधे दिए जाएगे। नजदीक लगती नर्सरी से पौधे प्राप्त कर सकता है। जिले में इस समय 13 नर्सरियां है और सभी नर्सरियों पर पौधे उपलब्ध है।
उपायुक्त ने कहा कि 12 अगस्त को जिले में पौधारोपण किया जाना है उससे पहले जिन विभागों को पौधे लगाने की जिम्मेवारी दी गई है वह 10 अगस्त से पहले पहले गड्ढे खुदवा ले और 11 अगस्त को नजदीकी नर्सरी से पौधे उठा ले।
उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 25 हजार, कॉलेजों में 5 हजार, पंचायत विभाग द्वारा 1 लाख, नगर निगम द्वारा 10 हजार, वन विभाग द्वारा 10 हजार, जेल द्वारा 1 हजार, सैक्टर-17 व 18 में 1500, खेल विभाग द्वारा 5 हजार, रेलवे वर्कशॉप में एनवाईके सहयोग से 10 हजार, पुलिस लाईन व आरपीएफ द्वारा 5 हजार, फौज ग्राउंड में एनसीसी द्वारा 5 हजार पौधे लगाए जाएगें।
इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 हजार, जन स्वास्थ्य विभाग डिविजन नम्बर 1 द्वारा 5 हजार, डिवीजन नम्बर 2 द्वारा 2 हजार, कृषि विभाग द्वारा 5 हजार, एचएसआईबीसी द्वारा 5 हजार, एचएसवीपी द्वारा 2 हजार, थर्मल परिसर में 10 हजार, सिंचाई विभाग द्वारा 1 हजार, एनएचआई द्वारा 2 हजार, एचबीपीएनएल द्वारा 10 हजार, पर्यावरण मित्र फाउंडेशन द्वारा 2 हजार, पशुपालन विभाग द्वारा 5 हजार, सिख समुदाय द्वारा 2 हजार पौधे लगाए जाएगें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह टारगेट के अनुसार 12 अगस्त को पौधारोपण करें।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, सीईओ जिला परिषद पंकज सेतिया, एसडीएम जगाधरी सोनूराम, एसडीएम छछरौली राजेश पूनिया, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त डॉ. नीलम मेहरा, सीटीएम पीयूष गुप्ता, जिला वन अधिकारी विरेन्द्र सिंह गिल, जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।