18 मार्च को फाग वाले दिन कोटडा गाव के तालाब के अज्ञात युवक का शव मिला था सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू की थी
इसी दौरान मृतक की पहचान भाना निवासी सुरेश के तौर पर हुई थी पुलिस ने मृतका की बहन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की थी जिसकी जांच का जिम्मा सीआईडी को सौंपा गया और पुलिस ने भाना निवासी दो आरोपियों को जसविंदर और रोहित को गिरफ्तार किया है
डीएसपी रविंद्र सांगवान ने बताया कि दिसंबर में मृतक और आरोपी जसविंदर ट्रक लेकर अहमदाबाद गए थे जहां से ₹60000 ट्रक का किराया मिला था और मृतक किराया लेकर फरार हो गया था और जसविंदर द्वारा लगातार मृतक से पैसे की मांग की जा रही थी और 17 मार्च को होलिका दहन की शाम आरोपियों ने सुरेश का अपहरण कर लिया और खेत के कोठे में ले जाकर मारपीट डंडो और पट्टे से मारपीट की थी ।
ज्यादा मारपीट के कारण सुरेश की मौत हो गई जिसे कोटड़ा के तालाब में फेंक दिया गया पुलिस ने मृतका की बहन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर अब दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पुलिस का कहना है कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि मारपीट करने का प्रयोग में लाए गए डंडे और पट्टा बरामद किया जा सके