हरियाणा सरकार में पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र बबली का कहना है कि पंजाब के जो चुनाव परिणाम आए हैं, उन परिणामों का कोई भी असर हरियाणा पर नहीं पड़ने वाला।
केंद्र में जिस की सरकार रही है हरियाणा में भी उसी की सरकार बनी है। साथ उन्होंने कहा देवेंद्र बबली गलत को गलत और सही को सही कहने वाला आदमी है। अगर सरकार में भी कुछ खामियां हैं तो वह उसको भी गलत कहने में गुरेज नहीं करेंगे.
रोहतक के पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बबली ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा तो अपना विपक्ष के नेता का राजनीतिक धर्म निभा रही हैं, तो वह कैसे सरकार की बड़ाई कर सकते हैं। सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने से ही उनकी राजनीति चलती है।
जेजेपी ने 13 मार्च से अपना सदस्यता अभियान चलाया हुआ है। जो कि 13 अप्रैल तक चलेगा। देवेंद्र बबली का कहना है कि जेजेपी पार्टी हरियाणा के हर विधानसभा में 5000 सक्रिय कार्यकर्ता बनाकर अपने संगठन को मजबूत करेगी। जहां तक भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के कामकाज को लेकर बयान बाजी कर रहे हैं वह उनका राजनीतिक धर्म है और अगर राजनीतिक धर्म नहीं निभाएंगे तो किस तरह से उनकी राजनीति चलेगी।
वहीं उन्होंने गांवो में पीने के पानी तथा पानी निकासी की समस्या को लेकर कहा कि सरकार ने इस बार बजट में काफी प्रावधान रखा है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी प्रकार की दिक्कत गांव में नहीं आने दी जाएगी। जल जीवन मिशन के तहत हरियाणा में 80% साफ सुथरा पीने का पानी सप्लाई किया जा रहा है। लेकिन अगर फिर भी कोई समस्या है तो उसका समाधान किया जाएगा।