विधायक लीला राम ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जहां प्रत्येक क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रही है, वहीं विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में नई नीतियां लाकर घर-घर तक शिक्षा की ज्योत जगाने का कार्य किया जा रहा है।
इसी कड़ी में शिक्षा विभाग द्वारा राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के तहत नव भारत साक्षरता कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत शिक्षा से वंचित 15 वर्ष से ऊपर आयु वाले व्यक्तियों को शिक्षित किया जा रहा है।
विधायक लीला राम जाखौली अड्डा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय उल्लास मेला में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस मेले में प्रदेश के सभी जिलों ने भाग लिया और शिक्षा के नए-नए मॉडल प्रस्तुत किए, जिनका विधायक लीला राम व एसडीएम ब्रह्म प्रकाश द्वारा अवलोकन किया गया। उन्होंने इन मॉडलों की खूब सराहना की।
विधायक लीला राम ने कहा कि जो लोग किसी कारणवश शिक्षा से वंचित रह गए हैं, उन्हें नव भारत साक्षरता मिशन के तहत मुख्य धारा में लाया जाएगा। सरकार का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति शिक्षा से वंचित नहीं रहे।
इस अभियान के तहत निरक्षर लोगों को न केवल शिक्षित किया जाएगा, बल्कि तकनीक का उपयोग करना भी सिखाया जाएगा। इसके अलावा मैडिकल शिक्षा पर भी प्रदेश सरकार द्वारा जोर दिया जा रहा है। हर जिले में मैडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं, जिससे डॉक्टरों की कमी दूर होगी तथा स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ-साथ बेहत्तर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी।