November 24, 2024

çߊææØ·¤ ¥àææð·¤ ¥ÚUæðǸæ

हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कुरुक्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहर बिरला मंदिर परिसर की जमीन बेचकर मार्केट काटने के मामले की कड़ी निंदा करते हुए कहा की किसी भी कीमत पर बिरला मंदिर का अस्तित्व खत्म नहीं होने दिया जाएगा।

उन्होंने भारतीय नौजवान सभा के प्रधान एवं प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक शर्मा पहलवान द्वारा बिरला मंदिर बचाओ अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी पार्टी तथा वह स्वयं बिरला मंदिर का अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष समिति के साथ है तथा नगर की धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं जो भी निर्णय लेंगी उसमें वह बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।

पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन से मांग की कि सारे मामले की जांच करवाकर रजिस्ट्रियां रद्द की जाए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। अरोड़ा ने कहा कि यदि सरकार इन रजिस्ट्रीयों को ठीक मानती है तो वह जन सहयोग से इस जमीन को खरीद कर मंदिर के ही हवाले करेंगे तथा किसी भी कीमत पर वहां मार्केट नहीं बनने दी जाएगी।

अरोड़ा ने कहा कि बिरला मंदिर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की एक ऐतिहासिक धरोहर है। बिरला मंदिर कुरुक्षेत्र की एक पहचान है और इसे समाप्त करने का जो षड्यंत्र रचा गया है उसे किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। अरोड़ा ने कहा कि पिछले कुछ समय से बिरला मंदिर परिसर को बेचकर मार्केट काटने की चर्चाएं चल रही थी।

जब उन्होंने इस बारे में जांच पड़ताल की तो दुख की बात तो यह है कि बिरला मंदिर के अधिकारियों तथा ब्रह्मपुरी अन्नक्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने इसका खंडन किया और जनता को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन अब अशोक शर्मा पहलवान ने तथ्यों सहित सारे मामले का भंडाफोड़ कर दिया है। बड़े दुख की बात है कि मंदिर की जमीन को बेचा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अशोक शर्मा पहलवान के नेतृत्व में बिरला मंदिर बचाओ संघर्ष समिति ने 22 जुलाई से बिरला मंदिर के सामने अनिश्चितकालीन धरना देने का, जो फैसला लिया है वह इसके समर्थन में है और तन मन धन से भरपूर सहयोग करेंगे।

अशोक अरोड़ा ने नगर वासियों तथा सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से भी अपील की कि बिरला मंदिर का अस्तित्व बचाने के लिए सभी को इस आंदोलन में समर्थन देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *