जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा प्रसाद के मार्गदर्शन में वुमेन हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मिशन शक्ति की हब कोर्डिनेटर ज्योति चौहान व लेखा सहायक मीनाक्षी शर्मा के द्वारा महिला आश्रम में स्थापित वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया ताकि महिलाओं को उक्त सुविधाओं का लाभ मिल सके।
इस मौके पर हब कोर्डिनेटर ज्योति चौहान ने बताया कि हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर अस्थाई आश्रय, पुलिस डेस्क, वित्तीय सहायता, चिकित्सा एवं काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार द्वारा वन स्टॉप सेंटर की स्थापना की गई है।
इसके अलावा वुमन हेल्पलाइन नम्बर 181 भी जारी किया गया है ताकि मुसीबत के समय पीड़ित महिलाओं की प्रशासन द्वारा मदद की जा सके। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक के निर्देशानुसार वुमन हेल्पलाइन व वन स्टॉप सेंटर के बारे में अधिक से अधिक महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आसपास के क्षेत्र की महिलाओं को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।