जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डा. नरेन्द्र सिंह ने कहा कि विशेष प्रचार अभियान के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से निरंतर जागरूक करते हुए अपडेट कर रहा है ताकि वे सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।
केंद्र व प्रदेश सरकार की अंत्योदय उत्थान व जनकल्याणकारी नीतियों से आमजन को जागरूक करने के लिए सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग प्रचार अमला गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को जानकारी प्रदान कर रहा है।
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डा. नरेन्द्र सिंह ने कहा कि सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक मंदीप बराड़ के निर्देशानुसार और उपायुक्त शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा विशेष प्रचार अभियान के तहत आमजन को जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों का एक शेड्यूल तैयार किया गया है।
इस शेड्यूल के तहत विभाग के कलाकार जिले में शहरों के वार्डों, सेक्टरों और गांव-गांव ग्रामीण क्षेत्र में जाकर आमजन को विभिन्न कल्याणकारी नीतियों की जानकारी देने का काम कर रहे है। ये कलाकार विभिन्न योजनाओं को लेकर तैयार किए गए गीतों, रागनियों और नाटकों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का काम कर रहे है। भजन पार्टी के कलाकारों द्वारा गांव-गांव जाकर विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी आमजन को उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि विभाग के कलाकार आमजन को प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, चिरायु कार्ड, परिवार पहचान पत्र, हैप्पी कार्ड योजना, अनुसूचित जाति छात्रवृति योजना, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, सीएम विंडो, सेवा का अधिकार अधिनियम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने का काम कर रहे है।
इसके साथ-साथ आमजन को प्रशासन द्वारा जिला व उपमंडल स्तर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों बारे भी जानकारी प्रदान की जा रही है। विभाग की इस टीम में ड्रामा निरीक्षक विजय कुमार, कलाकार राजकुमार, शीश राम, राजकुमार शर्मा, बरखा राम, सुमन प्रकाश सहित सूचीबद्ध भजन पार्टी के कलाकार गांव-गांव जाकर अभियान के तहत प्रचार-प्रसार करने का काम निरंतर कर रहे है।