April 4, 2025
SP Ambala Shri JS Randhawa - Copy

हरियाणा के अंबाला में जेजेपी जिला शहरी अध्यक्ष हरपाल सिंह कंबोज के पेट्रोल पंप पर 27 जनवरी को दो लुटेरों ने बंदूक की नौक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

जेजेपी नेता के पेट्रोल पंप पर हुई लाखों की लूट की यह घटना पेट्रोल पंप लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई थी जिसमें साफ़ देखा जा सकता था कि सफेद रंग की स्कोडा गाडी में आये लुटेरों ने पहले तो अपनी गाडी में पेट्रोल भरवाया और जब पेट्रोल पंप कर्मचारी ने पेट्रोल के पैसे मांगे तो बंदूक और डंडे के दम पर लुटेरे लाखों रूपये लूटकर मौके से फरार हो गए।

इस मामले में अब अंबाला पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि एक आरोपी गुरदीप उर्फ़ टांडियां को प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है तो एक आरोपी गुरप्रीत को अंबाला से ही गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि लूट की वारदात में इस्तेमाल गाड़ी को पंजाब पुलिस ने तो हथियार अंबाला पुलिस ने बरामद किये हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *