केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने कहा हरियाणा में भाजपा सरकार ने 10 साल में कांग्रेस शासन काल से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी हैं। इसी महीने लंबित भर्तियों के परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल आज इंद्री के बीडीपीओ कार्यालय के सभागार में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 250 लोगों की शिकायतों को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके निपटान के निर्देश दिये।
अधिकांश शिकायतें पंचायत एवं विकास विभाग, बिजली, शिक्षा, सिंचाई, समाज कल्याण आदि विभाग से संबंधित थीं। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद करनाल संसदीय क्षेत्र के तीसरे हलके का यह जनसंवाद कार्यक्रम था। शनिवार को घरौंडा हलके के लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
इससे पहले उन्होंने कहा कि उनका हर संभव प्रयास रहेगा कि हर हफ्ते एक हलके का दौरा कर जन समस्याओं का निपटारा किया जाये। चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो महत्त्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है। इसी लिये देश के अन्य राज्यों के लोगों की समस्याओं को भी दूर किया जायेगा।