कांग्रेस के पंजाब प्रांत के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने आज अपने पद से एक पत्र का इस्तीफा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपा है.
दरअसल पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कल ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन राज्यों के कांग्रेस पार्टी प्रमुखों से इस्तीफा मांगा था.
जिसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्विटर पर सोनिया गांधी को दिए गए इस्तीफे की फोटो शेयर की और लिखा कि “कांग्रेस अध्यक्ष की इच्छा के अनुसार मैंने अपना इस्तीफा भेज दिया है.”
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस केवल 18 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी है. वहीं पंजाब समेत पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस आलाकमान बड़े बदलाव की तैयारी में लग गया है. ऐसे में सबसे पहले पार्टी की ओर से इन राज्यों के पार्टी प्रमुखों से इस्तीफे मांग गए हैं.