आम आदमी पार्टी के भगवंत मान ने आज पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां गांव में आयोजित एक भव्य समारोह में राज्य के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने उन्हें शपथ दिलाई है.
मान ने अपने भाषण मे कहा कि उनकी सरकार बिना अहंकार के लोगों के भलाई के लिए काम करेगी।
चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को सीएम फेस बनाया था। भगवंत मान की अगुआई में पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया। पार्टी को कुल 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीट पर जीत मिली। सत्तारूढ़ कांग्रेस की बुरी हार हुई। कांग्रेस 18 सीटों पर, जबकि अकाली दल 3 सीटों पर सिमटकर रह गई।
एक कॉमेडियन के रूप में अपना सफर शुरू करने वाले भगवंत मान का मुख्यमंत्री बनने तक का ये सफर काफी दिलचस्प रहा है. मान ने अपनी कामेडी के लोगों के दिलों में जगह बनाई और 2011 में राजनीतिक में कदम रखा। उन्होंने पहले मनप्रीत बादल की पार्टी पंजाब पीपल्स पार्टी से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की।