नगर निगम कार्यालय के सभागार में बुधवार को मेयर मदन चौहान व निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा की अध्यक्षता में हुई बजट बैठक में करीब 300 करोड़ का बजट पास किया गया। 300 करोड़ रुपये का बजट पास होने से ट्विनसिटी के विकास में तीव्रता आएगी।
सीनियर अकाउंट ऑफिसर एनके बत्रा ने बैठक में निगम की आय व व्यय का ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि नगर निगम बजट में वित्त वर्ष 2022 के लिए अनुमानित आय बजट 222 करोड़ 48 लाख रुपये निर्धारित किया गया था। जिसे बढ़ाकर करीब तीन करोड़ किया गया है। इसके अलावा अनुमानित खर्च 221 करोड़ तीन लाख रुपये निर्धारित किया गया है।
पिछले साल के 130.53 करोड़ के आय बजट की अपेक्षा इस बार लगभग करीब 170 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आय का बजट निर्धारित किया गया। पिछले वर्ष विभिन्न साधनों से नगर निगम को 31 करोड़ 64 लाख 32 हजार 674 रुपये की आय प्राप्त हुई है। इसके अलावा निगम की ओर से बीते वर्ष निगम के कार्यों पर खर्च के लिए 114.37 करोड़ का बजट पास किया गया था। निगम की ओर से विभिन्न कार्यों पर 20 करोड़ 48 लाख 23 हजार 661 रुपये खर्च किए गए।
इस बार 221 करोड़ तीन लाख रुपये का खर्च करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मेयर मदन चौहान ने कहा कि इस बार हमने 300 करोड़ रुपये का बजट पास किया है। सबसे अधिक बजट शहर के विकास व सफाई को लेकर बनाया गया है। बजट पास होने से शहर में करवाए जा रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों में तीव्रता आएगी। सरकार की ओर से भी विभिन्न ग्रांटों के माध्यम से भी विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं।
मीटिंग में सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, डिप्टी मेयर रानी कालड़ा, उप निगम आयुक्त अशोक कुमार, उप निगम आयुक्त विनोद नेहरा, कार्यकारी अधिकारी सुशील भुक्कल, अकाउंट ऑफिसर विशाल कौशिक, एक्सईएन रवि ओबरॉय, ऑफिस सुपरिटेंडेंट प्रदीप कुमार, जेडटीओ अजय वालिया, एडीए मेनपाल, सीएसआई अनिल नैन आदि मौजूद रहे।