आज नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक करनाल मोहित हाण्डा भा.पु.से. द्वारा अपने कार्यालय का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारीयों को कार्यालय में दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया व कार्यालय के सभी शाखा प्रभारीयों को उनके कार्य के अनुसार दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपने कार्य को गति देने के लिए सभी अपनी कार्यशैली ऐसे ढ़ंग से तैयार करें कि आपका कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा हो सके।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिला पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं जैसे प्रवाचक शाखा, स्थापना शाखा, लेखा शाखा, सेना शाखा, शिकायत शाखा, आईटी सेल, सीसीटीएनएस शाखा, साईबर सेल, सुरक्षा शाखा, मित्रकक्ष, जनसूचना शाखा, भलाई शाखा और पुलिस कंट्रोलरूम करनाल सहित सभी शाखाओं का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शाखाओं में नियुक्त समस्त पुलिस कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ले समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जो भी कमियां सामने आई उनके बारे में संबंधित को आवश्यक ओदश व निर्देश दिए गए, साथ ही समस्त शाखा प्रभारियोें को रिकार्ड का सही ढ़ंग से रख-रखाव करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कार्यालय में शिकायत लेकर आने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ उचित व्यवहार हेतू पुलिस कर्मचारियों को निर्देशित किया व कार्यालय में साफ-सफाई व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय करनाल श्री नायब सिंह सहित समस्त शाखा प्रभारी उनके साथ मौजूद रहे।