July 4, 2024

पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा अपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान 25 जून 2024 को थाना नग्गल में दर्ज हत्या के मामले में सीआईए-1 अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ के नेतृत्व में सह0उप0निरीक्षक संजीव कुमार ने कार्यवाही करते हुए मुकदमा नं0 98 दिनांक 18 जून 2024 आईपीसी की धारा 120बी/302/34/341 व 25 आर्मज एक्ट के अन्तर्गत आरोपी गुरदास सिहँ उर्फ माटू निवासी नजदीक शिव मन्दिर गाँव बकनौर, जसबीर सिहँ उर्फ जस्सी, अमनदीप सिहँ उर्फ अमन निवासी गाँव मैतला थाना नग्गल जिला अम्बाला, साहिल उर्फ शन्टी निवासी बकनौर थाना नग्गल जिला अम्बाला व मनीष कुमार उर्फ अमन पण्डित निवासी गाँव रवालों थाना सदर अम्बाला जिला अम्बाला को नजदीक नहर पटड़ी बकनौर से पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 03 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया था। इस मामले में संलिप्त एक नाबालिग बालक को पुलिस संरक्षण में लेकर बाल सुधार गृह भेजा जा चुका हैं।

मामलें में दिनांक 23 जून 2024 को आरोपी रामकर्ण उर्फ कर्णी निवासी गाँव बकनौर थाना नग्गल जिला अम्बाला व सूर्य प्रताप उर्फ सूर्य निवासी गाँव बम्बा थाना नग्गल जिला अम्बाला को थाना नग्गल क्षेत्र नड़ियाली मोड़ मेन हाईव के पास से गिरफ्तार किया गया था जिनका माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 04 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया था। दौराने रिमांड आरोपियो ने बतलाया था कि आरोपी उपरोक्त भी इस मामलें में शामिल है। जिन्हें गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत भेजा

इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री मोहित निवासी गावँ दानीपुर थाना नग्गल ने 18 जून 2024 को थाना नग्गल में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 18 जून 2024 को आरोपी गुरदास सिहँ उर्फ माटू, जसबीर सिहँ उर्फ जस्सी, अमनदीप सिहँ उर्फ अमन, साहिल उर्फ शन्टी व मनीष कुमार उर्फ अमन पण्डित व अन्य ने उसके भाई गुरप्रीत व अन्य गुरजन्ट और प्रदीप का रास्ता रोककर पुरानी रंजिश के कारण उन पर ताबड़तोड गोलियाँ चलाई जिससे उसके भाई गुरप्रीत की मौका पर ही मौत हो गई तथा गुरजन्ट घायल हो गया। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी  सीआईए-1 अम्बाला के पुलिस दल को सौंप दी थी।
अपराधिक रिकार्ड

इस मामले में आरोपी सूर्या कुमार से एक देसी पिस्टल, मोटरसाईकिल व मोबाइल बरामद किया गया है। आरोपी सूर्या कुमार के खिलाफ जिला करनाल में पहले भी मामला दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *