नीट परीक्षा के दौरान हुई धांधली के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव चेतन चौहान की अगुवाई में युवाओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ़ बड़ा रोष प्रदर्शन किया|
शहर के सेक्टर 10 गुरुद्वारा चौंक से पैदल मार्च करते हुए प्रदर्शनकारी भाजपा के ज़िला कार्यालय पहुंचे और यहां घेराव कर पार्टी दफ्तर पर ताला लगा दिया| भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाज़ी भी की और मोदी को युवाओं के भविष्य अंधकार में झोंकने का ज़िम्मेदार ठहराया|
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव चेतन चौहान ने शहर के सेक्टर 10 गुरुद्वारा चौंक से पैदल मार्च करते हुए प्रदर्शन की अगुवाई की और कहा कि जब भाजपा सरकार देश की शिक्षा व्यवस्था नहीं चला सकती तो उन्हें भाजपा कार्यालय भी नहीं चलाने चाहिए| इसी के विरोध में अंबाला भाजपा ज़िला कार्यालय के गेट पर प्रदर्शनकारियों ने ताला लगा दिया|
चौहान ने कहा कि आज जहां जहां भाजपा सरकार है वहां वहां पेपर लीक हो रहे हैं, जिसे देखकर ये समझ नहीं आता कि भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में सरकारों का राज है या शिक्षा माफ़ियाओं का राज? उन्होंने कहा कि आज देश का युवा अपने भविष्य को असुरक्षित महसूस कर रहा है क्यूंकि उसमें इस बात का डर बैठ गया है कि जब वो एक साल की तयारी के बाद परीक्षा देने जाएगा तब पेपर होगा भी या नहीं? या पेपर पहले से लीक हो जाएगा?
इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा छात्रों और युवाओं ने भी शामिल होकर अपनी भागीदारी दिखाई| पैदल मार्च और प्रदर्शन में नाराज युवा सबसे जयादा कदम ताल मिलाते नजर आए|
युवाओं ने कहा कि उनका भविष्य असुरक्षित है क्यूंकि परीक्षा के दौरान हो रही ऐसी धांधलियों ने उनमें ना सिर्फ सरकार के प्रति अविश्वास पैदा कर दिया है बल्कि ऐसा लग रहा है कि शिक्षा से जुडी उनकी तैयारियों पर सरकारी तंत्र की लापरवाही भारी पड़ रही है|
ये रहे प्रदर्शन के दौरान मौजूद
भाजपा ज़िला कार्यालय के घेराव कार्यक्रम के दौरान चेतन चौहान सचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, मुकेश शर्मा सेक्रेटरी युवा कांग्रेस, रविंदर प्रजापत हलका अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल, बंटी धीमान सचिव हरियाणा युवा कांग्रेस, एडवोकेट रघुवीर सिंह, गोल्डी नागपाल उदयपुर, दरबार सिंह लोटा, जनार्दन ठाकुर, पवन अग्रवाल डिंपी, प्रितपाल अटल, विकी राणा, संजीव सिंह फौजी, सतपाल मलिक, गौरव अदोमाजरा, जोनी गुर्जर सोंटी मौजूद रहे|