नगरनिगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत शहर को अव्वल रैंकिंग दिलवाने के लिए वार्ड नंबर 12 में श्री कृष्ण हाई स्कूल और वार्ड में डोर टू डोर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान वार्ड पार्षद संजीव कुमार व सेनेटरी इंस्पेक्टर बिट्टू सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता व सफाई के प्रति जागरूक किया।
पार्षद संजीव कुमार ने श्री कृष्ण हाई स्कूल में विद्यार्थियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर निगम को सहयोग देने की अपील की और नगर निगम की टीम के साथ घर घर जाकर वार्डवासियों को गीला सूखा और ई- वेस्ट अलग अलग कर नगर निगम की गाड़ियों को देने के लिए प्रेरित किया।
वार्डवासियों को बाजार से सामान खरीदने के लिए घर के थैले का इस्तेमाल करने में लिए प्रेरित किया और 1969 पर कॉल करके स्वच्छ सर्वेक्षण में रैंकिंग देने की अपील की। टीम कोर्डिनेटर शशी गुप्ता ने बताया कि सभी स्कूलों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत सहयोग देना चाहिए। विद्यार्थियों से वेस्ट मेटीरियल से सुंदर चीजे बनाकर पार्क, सड़क, चौक चौराहों को अडॉप्ट करना चाहिए।
मौके पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत जागरूक विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर एसआई बिट्टू सिंह, मनोज, डॉ. सतबीर, राम कुमार, पाल, नीरज, संतर पाल, शिव कुमार, सुनील गर्ग, अखिलेश, मीनु चसवाल, रोजी, मंजीत, कविता आदि मौजूद रहे।