June 25, 2024
ignou mba course

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी(इग्नू), शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, क्षेत्रीय केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया पुरे भारत वर्ष में इग्नू की जून 2024 सत्रांत परीक्षाएं अभी चल रही है जो कि 15 जुलाई 2024 तक चलेंगी क्षेत्रीय केंद्र करनाल के अंतर्गत पूरे हरियाणा में कुल 38 परीक्षा केंद्र स्थापित किये गए है जहाँ इग्नू की परीक्षाएं सुचारू ढंग से आयोजित की जा रही है

उन्होंने बताया कि  18 जून को होने वाली इग्नू की परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी है 18 जून को यूजीसी नेट के एग्जाम के कारण इग्नू का एग्जाम अब 23 जून 2024 रविवार को कर दिया गया है इग्नू के अन्य  सभी एग्जाम जून 2024 की पहले से निर्धारित डेट शीट के अनुसार ही आयोजित किये जायेंगे इग्नू ने नोटिफिकेशन जारी कर विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए 18 जून के एग्जाम को 23 जून को री-शेड्यूल करने का निर्णय लिया है इग्नू की सत्रांत परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in से संशोधित डेटशीट और हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते है विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है की वे 18 जून को किसी भी परीक्षा केंद्र पर न जाये और ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को इस बारे में सूचित भी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *