January 12, 2026
murder

झज्जर में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां सड़क पर खड़ी एक हाईवा को पीछे से आ रहे एक कैंटर ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंटर का अगला हिस्सा जहां पूरी तरह से चकनाचूर हो गया वहीं कैंटर में बैठे चालक और परिचालक दोनों की मौत हो गई।

मामले में पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ लापरवाहीं से गाड़ी खड़ी करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार झज्जर-रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव माछरौली के पास एक हाईवा चालक सड़क पर खड़ा था। रात का अंधेरा अधिक था, लेकिन हाईवा चालक ने न तो कोई डिपर ही दे रखा था और न ही कोई ऐसा संकेत जिससे की पीछे से आने वाले वाहन को हाईवा खड़ी होने की बात समझ में आ जाए।

उसी दौरान पीछे से आए एक कैंटर ने जोरदार टक्कर हाईवा को मारी। टक्कर लगते ही जहां कैंटर का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया वहीं कैंटर में सवार चालक और परिचालक गंभीर चोटों के चलते मौत के मुंह में समा गए। बताया गया है कि कैंटर गुजरात से स्पेयर पार्टस का सामान लेकर पंजाब के लिए चला था। लेकिन माछरौली के पास यह हादसा हो गया।

हादसे में काल का ग्रास बने चालक व परिचालक राजस्थान के किसी गांव के बताए जाते है। उधर पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के  बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *