April 18, 2025
WhatsApp Image 2024-06-11 at 4.09.34 PM

जिला सचिवालय में चल रहे समाधान शिविर में पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया के पास मंधार गांव की महिला जब पहुंची और कहा कि साहब, मेरी जवान बेटी कई दिनों से गुम है, महिला की बात सुनते ही कप्तान साहब हरकत में आए और तुरंत सम्बंधित थाना प्रभारी को समयबद्घ तरीके से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

महिला ने पुलिस कप्तान की सख्ती को देखकर तुरंत उनका आभार प्रकट किया। पुलिस अधीक्षक के पास रेशमा पहुंची अपनों से सुरक्षा की फरियाद लेकर, एसपी ने दिया आश्वासन
समाधान शिविर में पुलिस अधीक्षक के सामने अपनी शिकायत को लेकर ग्रीन पार्क वासी रेशमा ने कहा कि सर, मेरे ससुराल वाले मुझे बहुत तंग करते है, ससुराल में मेरा जीवन बेहाल हो गया है, मेरी सहायता करों।

पुलिस कप्तान गंगाराम पूनिया ने तुरंत सम्बंधित पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए कि शाम को पीड़ित के घर पुलिस भेजो और जो भी कार्यवाही बनती है कार्यवाही करो, पीड़ित को न्याय मिले और दोषी को दंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *