November 22, 2024

उल्लेखनीय है कि करनाल जिले में 2 नवम्बर 2023 को अंत्योदय सम्मेलन के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हैप्पी योजना की घोषणा की थी और 23 फरवरी 2024 को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान इस योजना को अमली जामा पहनाने का काम किया था।

प्रदेश सरकार ने 7 मार्च 2024 को 1 लाख या 1 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को हैप्पी कार्ड योजना का लाभ देना शुरू किया। इस स्कीम के तहत प्रदेश में लगभग 85 लाख लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए जाएंगे और अब तक आदर्श आचार चुनाव संहिता से पहले 59 हजार 708 लोगों को कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। इन लोगों ने 37.88 लाख किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है।

आज प्रदेश के कैथल, हिसार, जींद, फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी, करनाल और कुरूक्षेत्र के जिले जुड़े हुए हैं और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 35 डिपो और सब डिपो साथ जुड़े। मुख्यमंत्री ने कईं जिलों में लाभार्थियों से सीधा संवाद किया और करनाल में 20 लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड अपने कर कमलों से सौंपे और उन्हें बधाई दी।

प्रदेश में 22.89 लाख परिवारों के लगभग 84 लाख लोगों की वार्षिक आय 1 लाख से कम है और इन सभी को योजना का लाभ मिलेगा। सभी लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड जारी किए जाएंगे जो ई-टिकटिंग प्रणाली से लिंक होंगे और इससे लाभार्थी निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे। प्रदेश सरकार की तरफ से इस योजना पर लगभग 6 सौ करोड़ रूपए का बजट खर्च किया जाएगा।

इस अवसर पर परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि हैप्पी योजना देश में अनूठी योजना है और परिवहन विभाग के अधिकारी योजना के क्रियान्वयन के लिए बधाई के पात्र हैं। जैसे ही आचार संहिता खत्म हुई है प्रदेश में इस योजना की शुरूआत की है।

सरकार की सोच अंत्योदय की है अर्थात् अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का उदय कैसे हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी बस स्टैंड में सफाई के लिए विशेष योजना तैयार की जा रही है। लोगों को परिवहन की बसों में यात्रा करते समय लगे कि अपनी बस है और हैप्पी फीलिंग होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में जिस प्रकार से रेलवे स्टेशनों पर सफाई व्यवस्था की गई है उसी प्रकार हरियाणा में सभी बस स्टैंडों पर सफाई की व्यवस्था की जाएगी। अच्छे बस स्टैंडों का निर्माण किया जाएगा।

परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप विर्क ने योजना के बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में परिवहन के बेड़े में 4200 से अधिक बसें हैं। आगामी 2 वर्षों में इसे बढ़ाकर 5300 की जाएगी, 1800 बीएस-6 बसें खरीदी जाएंगी, 150 एसी बसें खरीदी गई हैं और 500 और खरीदी जाएंगी।

किलोमीटर स्कीम के तहत भी 500 से 1000 और बसें शामिल की जाएंगी। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग में 36 नागरिक सेवाएं हैं जिनमें 29 आॅनलाईन कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि अब लोगों को नई गाड़ी खरीदने उपरांत आरसी के लिए एसडीएम कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है। एजेंसी में ही आरसी मिलेगी।

इस अवसर पर हरियाणा हैप्पी योजना पर बनी लघु फिल्म भी दर्शकों को दिखाई गई। मुख्यमंत्री ने जिन लाभार्थियों से संवाद किया उनमें कैथल से रणबीर, फतेहाबाद से मुकेश व कर्मबीर, जींद से सुरेंद्र, सिरसा से कौशल्या, भिवानी से राजेश, कुरूक्षेत्र से कमलेश अरोड़ शामिल रही।

इस अवसर पर घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा नेता जगमोहन आनंद, जिला मीडिया प्रभारी डाॅ. अशोक कुमार, उपाध्यक्ष राजबीर शर्मा, हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष आजाद सिंह, परिवहन विभाग के निदेशक सुजान सिंह, उपायुक्त उत्तम सिंह, पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा व एडीसी अखिल पिलानी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *