हरियाणा में कांग्रेस के 10 में से 5 लोकसभा सीटें जीतने के बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा दिल्ली पहुंचे।
उनके साथ 4 जीते सांसद रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा, अंबाला से वरुण चौधरी, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी और हिसार से जयप्रकाश उर्फ जेपी साथ में थे, लेकिन सिरसा से जीतीं कुमारी सैलजा ने इस कार्यक्रम से दूर रहीं।
इससे पहले नामांकन और चुनाव प्रचार में गुटबाजी चरम पर रही। भूपेंद्र हुड्डा सिरसा में कुमारी सैलजा के नामांकन में नहीं गए।
सैलजा ने भी रोहतक में भूपेंद्र हुड्डा के बेटे दीपेंद्र के नामांकन में हिस्सा नहीं लिया था। सैलजा के साथ रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी और पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह भी खड़े दिखे।
पूर्व CM हुड्डा गुरुवार को दिल्ली पहुंचे थे। दिल्ली पहुंचने के बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में हम 0 से 5 पर आ गए हैं। भाजपा 10 सीटों से 5 लोकसभा सीटों पर सिमट गई है।