हरियाणा के लोकसभा चुनाव में इस बार भाजपा की 3 लोकसभा सीटों पर भितरघात की शिकायतें मिली हैं।
यहां BJP उम्मीदवारों का चुनाव में पार्टी के ही नेताओं ने विरोध किया। इसका असर यह हुआ कि पार्टी कांग्रेस के साथ टफ मुकाबले में फंस गई।
उम्मीदवारों ने भी इसकी शिकायत मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ-साथ पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर से की है।
हरियाणा में पार्टी के दोनों बड़े चेहरों ने इन शिकायतों को गंभीरता से लिया है और उन्होंने संकेत दिया है कि काउंटिंग के बाद भितरघातियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हाल ही में नायब सैनी ने चंडीगढ़ में जिलाध्यक्षों की मीटिंग बुलाकर चुनाव का फीडबैक लिया और भितरघातियों को स्पष्ट संदेश किया कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा। दिल्ली दरबार में इसकी शिकायत की जाएगी।