November 25, 2024
भारतीय विद्या मंदिर हाई स्कूल देवधर में मतदाता जागरूक अभियान चलाया गया। विद्यालय में पहले मतदाताओं को जागरूक करने संबंधित पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसके बाद विद्यार्थियों ने रैली निकालकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। प्रतियोगिता में बनाए पोस्टर व स्लोगन हाथों में लेकर विद्यार्थी रैली में निकले और हर ग्रामीण का 25 मई को अपने मतदान केंद्र पर जाकर सबसे पहले मतदान करने की अपील की।
स्कूल मुख्याध्यापक मदन लाल ने रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। स्कूल प्रांगण से रवाना हुई रैली बूड़िया-खदरी-देवधर रोड से होते हुए बस स्टैंड देवधर से लक्ष्मीबाई द्वार, श्री राम मंदिर देवधर, गुरु रविदास मंदिर से होती हुई वापस स्कूल प्रांगण में आकर संपन्न हुई। बच्चों ने पहले मतदान, फिर जलपान, घर-घर में संदेश दो, वोट दो-वोट दो, बच्चा बच्चा करे पुकार, वोट डालना तुम हर बार आदि स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर व नारे लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया।
रैली के समापन पर मुख्य अध्यापक मदन लाल ने बेहतर स्लोगन व पोस्टर बनाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूती के लिए सभी मतदाता मतदान करें। 25 मई को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व में सभी भागीदार बने।
ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की मतदान में भागदारी से न केवल उनके निर्वाचन क्षेत्र का मत प्रतिशत बढ़ेगा, बल्कि हमारा लोकतंत्र भी सुदृढ होगा। मौके पर अध्यापक सुशील कुमार, अवनीश कुमार, सोनिया, रीना, वीना, प्रीति, सुमन मीनाक्षी, सीमा, गीता, नेहा, पिंकी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *