November 25, 2024

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। लोकसभा चुनाव के मध्य नजर रविवार को भी जिला यमुनानगर के थाना शहर यमुनानगर व शहर जगाधरी के क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।

डीएसपी राजेश कुमार व अभिलक्ष जोशी के नेतृत्व में जिला पुलिस की टीमें, थाना प्रबंधको व उनकी पुलिस टीम व सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एस.एस गुजर द्वारा अपनी टीमों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। उनकी टीम ने फ्लैग मार्च के दौरान आम नागरिकों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रुप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

                   पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 मई 2024 को प्रदेश में लोकसभा चुनाव होने निश्चित हुए हैं। जिला यमुनानगर में लोकसभा चुनाव- 2024 को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के साथ मिलकर एक फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च में थाना शहर जगाधरी के प्रबंधक नरेंद्र कुमार व थाना शहर यमुनानगर के प्रबंधक जगदीश चंद्र भी अपनी-अपनी टीमों के साथ मौजूद रहे।

यह फ्लैग मार्च जगाधरी रक्षक बिहार नाके से शुरू होकर अग्रसेन चौक जगाधरी, प्यारा चौक, आजाद नगर, रामपुर चौकी, थाना शहर यमुनानगर क्षेत्र चुना भट्टी, न्यू मार्केट, यमुनानगर स्टेशन चौक, फूव्हारा चौक, कन्हैया साहिब, चौक हुड्डा सेक्टर-17 जगाधरी, मुख्य बाजार जगाधरी की गलियों व मार्गों से होकर गुजरा।

पुलिस ने लोगों को बिना किसी डर भय के चुनाव प्रकिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। आमजन को असामाजिक तत्वों की गतिविधियों, नशीले पदार्थों का व्यापार करने वाले, अवैध हथियार रखने वालों के बारे में पुलिस को सूचना देने बारे कहा गया। जनता से अपील की गई कि चुनाव के समय किसी असमाजिक तत्व के बहकावे में न आकर, किसी प्रकार के लालच देने वालों की सूचना तुरन्त अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन/चौंकी या पुलिस कन्ट्रोल रूम में दें।

             पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग शांतिपूर्ण निष्पक्ष रूप से करें। उन्होंने कहा कि मतदाता पूरी निडरता के साथ अपने विवेक एवं स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। चाहे शहर हो या फिर देहात जहां भी संवेदनशील मतदान केंद्र हैं वहां पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

जिला पुलिस के खुफिया विभाग द्वारा संदिग्ध किस्म के लोगों पर तथा सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने आमजन से लोकसभा चुनाव 2024 में सामाजिक तत्वों से संबंधित कोई भी सूचना डायल 112 और पुलिस कंट्रोल रूम पर देने वाले अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *