जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. शालीन ने कहा कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। इसको लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। जिला की 520 लोकेशन पर स्थित 927 पोलिंग स्टेशन पर मतदान होना है।
इसको लेकर स्टॉफ की ट्रेनिंग, ईवीएम की सुरक्षा, ईवीएम रेंडेमाइजेशन, ट्रांसपोर्ट प्लॉन, कम्यूनिकेशन प्लॉन आदि पर निरंतर काम चल रहा है। यह जानकारी उन्होंने भारतीय निर्वाचन आयोग के उप चुनाव आयुक्त हिरदेश कुमार के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान दी।
उप चुनाव आयुक्त हिरदेश कुमार ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालीन ने कहा कि चुनाव में ड्यूटी देने वाले स्टॉफ की ट्रेनिंग चल रही है। उन्हें ट्रेनिंग के दौरान ही फॉर्म 12 व 12 ए दिया जा रहा है। वहीं जिले में वल्नरेबल मैपिंग कर ली गई है। इसके साथ-साथ क्रिटिकल बूथ की भी पहचान कर ली गई है।
91 लोकेशन पर 212 पोलिंग बूथ ऐसे हैं, जो लॉ एंड आर्डर की स्थिति के मद्देनजर असाधारण हैं। इन बूथ पर पहले से ही सेक्टर आफिसर व पुलिस टीम निरंतर दौरा कर रही हैं। इन बूथ पर चुनाव के दौरान अतिरिक्त फोर्स भी तैनात होगी।
उन्होंने बताया कि ईवीएम को ट्रिपल लेयर सुरक्षा के बीच स्ट्रॉग रूम में रखा जाएगा। इसका नक्शा फाइनल हो गया है। स्ट्रॉग रूम की बैरिकेडिंग का काम कर लिया गया है। दूसरे और तीसरे लेयर का काम चल रहा है, जो जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
ट्रांसपोर्ट प्लॉन और कम्यूनिकेशन प्लॉन तैयार
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालीन ने कहा कि ट्रांसपोर्ट व कम्यूनिकेशन प्लॉन तैयार कर लिया गया है। चुनाव के दौरान 140 वाहनों की जरुरत पड़ेगी, जो 15 मई तक प्राप्त हो जाएंगे। सभी वाहनों में जीपीएस लगा होगा, जिनकी जीपीएस लोकेशन कंट्रोल रूम में देखी जा सकेगी।
वहीं कम्यूनिकेशन प्लॉन तैयार कर लिया गया है। इसके साथ-साथ जिले में 24 फ्लाइंग स्कवायड टीम लगी हुई है। 7 जगह इंटर स्टेट नाके लगाए गए हैं। वहीं 8 इंटर डिस्ट्रिक्ट नाके लगाए गए हैं। अलग-अलग टीम रैंडम चैकिंग कर रही हैं। चुनाव से जुड़ी अलग-अलग अप्रूवल सुविधा एप के माध्यम से दी जा रही है। इसके अतिरिक्त पैरामिल्ट्री फोर्स की कुछ टुकड़ी आ गई है, जबकि कुछ आने वाले दिनों में पहुंचेगी।
पीठासीन अधिकारियों की रेंडेमाइजेशन हुई पूरी
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालीन ने कहा कि पीठासीन अधिकारियों एवं सहायक पीठासीन अधिकारियों की पहली व दूसरी रेंडेमाइजेशन पूरी कर करवा दी गई है। 13, 14 और 15 को 40-40 के बैच बनाकर विधानसभा वाइज उनकी ट्रेनिंग भी पूरी करवाई जाएगी।
वहीं ईवीएम की पहली रेंडेमाइजेशन के बाद संबंधित विधानसभा में भेज दिया गया है, जहां उन्हें पुख्ता सुरक्षा के बीच स्ट्रॉग रूम में रखा गया है।
बेहतर तरीके से चल रही चुनाव की तैयारिया: सामान्य आब्जर्वर सुखवीर सिंह
भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा लगाए गए सामान्य आब्जर्वर सुखबीर सिंह ने कहा कि अम्बाला लोकसभा में चुनाव की तैयारियां बेहतर तरीके से चल रही है। उन्होंने कहा कि वोटर स्लिप को चुनाव से कई दिन पहले बांटने के निर्देश दिए हैं ताकि मतदाता को अपनी जानकारी पहले से पता हो।
क्रिटिकल बूथ की पहचान कर ली गई है, जिन पर निरंतर पुलिस पेट्रोलिंग हो रही है। अभी तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है। फ्लाइंग स्कवायड बखूबी काम कर रही है। लॉ एंड आर्डर की कोई गंभीर स्थति नहीं है।
पुलिस ने पकड़ी 2300 लीटर अवैध शराब: एसपी जशनदीप सिंह रंधावा
अम्बाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों के साथ बैठक कर ली है। उनके कुछ विषय थे, जिन पर विस्तार से चर्चा की है। पुलिस की नाकाबंदी इंटर स्टेट व इंटर डिस्ट्रिक्ट जगहों पर जारी है।
पुलिस ने चुनाव के दौरान 16 अवैध कट्टे पकड़े हैं, वहीं 13 एफआईआर दर्ज की है। एनडीपीएस के 16 केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 3 मामले कमर्शियल मात्रा के थे। इसके अतिरिक्त अवैध शराब के लिए छापेमारी की जा रही है।
पुलिस ने 86 एफआईआर दर्ज की है, वहीं 2300 लीटर शराब भी पकड़ी है। इस मौके पर खर्चा ऑब्र्जवर चेतराम मीणा, खर्चा ऑब्र्जवर अनु बंसल तथा पुलिस ऑब्र्जवर डा0 रवि उपस्थित रहे।