November 22, 2024

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता की। इस दौरान अंबेडकर युवा मंच हरियाणा के पूर्व उपाध्यक्ष सोहिल साढौरा के नेतृत्व में सैकड़ों युवा अन्य पार्टियों को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

इस दौरान राहुल मगलाई, अश्वनी नारायणगढ़, संदीप बरवाल, मो. रफी परभोली, राजेश नारायणगढ़, गुरचरण सिंह जंटी, शमी संगरानी, रवि मथानिया, तसव्वुर इस्माइलपुर और असलम कल्याणपुर समेत सैकड़ों युवाओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। प्रेसवार्ता में उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष बीके कौशिक, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल रंगा, पंचकुला के जिलाध्यक्ष रणजीत उप्पल और अनिल पंजेटा मौजूद रहे।

अनुराग ढांडा ने कहा कि ये लोग इसलिए आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं क्योंकि इनके मुद्दे आम आदमी पार्टी की विचारधारा से मिलते हैं। जो गांव और शहर में गरीब आदमी जिन मुद्दों के बारे में सोच रहे हैं। वो सभी मुद्दे आम आदमी पार्टी की विचारधारा में समाहित है।

आने वाले समय में इनके और साथी भी आम आदमी पार्टी को ज्वाइन करेंगे। उन्होंनें कहा मैं इन युवाओं के विश्वास दिलाता हूं कि जिस अस्था और विश्वास के साथ आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं। इनके उस विश्वास पर आम आदमी पार्टी खरी उतरेगी और इनके साथ मिलकर हरियाणा भी बदलेंगे और देश भी बदलेंगे।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पूरे हरियाणा में बीजेपी के खिलाफ गुस्सा है। जब तक हमारे सहयोगी दल ने उम्मीदवार भी घोषित नहीं किए थे उससे पहले ही नजर आ रहा था कि इस बार मुकाबले में बीजेपी बुरी तरह हार रही है। अब इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट है कि बीजेपी हरियाणा बुरी तरह से हार रही है।

इस चुनाव में बीजेपी का ऐसा हश्र होने वाला है जो इतिहास में पहले कभी किसी दल का नहीं हुआ। हरियाणा में लोग न उनके कार्यक्रम करा रहे हैं और न उनका स्वागत गांव में हो रहा है। इसलिए इस बार बीजेपी को लोकसभा की सभी 10 सीटों पर जमानत बचानी मुश्किल हो गई है। हरियाणा में हर जाति, हर समाज और हर वर्ग में बीजेपी का विरोध है।

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के तहत कुरुक्षेत्र लोकसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. सुशील गुप्ता 2 मई को नामांकन करेंगे जिसमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता पहुंचेंगे।

हम पूरी तरह से इंडिया गठबंधन के प्रति प्रतिबद्ध हैं, हमारा लक्ष्य केवल एक लोकसभा सीट जीतना नहीं है बल्कि सभी 10 सीटों पर बीजेपी को बुरी तरह हराकर भेजना है। हर लोकसभा में अपने कार्यकर्ताओं की बैठक करके ड्यूटि लगाई जाएंगी और इंडिया गठबंधन के सभी उम्मीदवारों की मदद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *