नगर निगम आयुक्त एवं करनाल कलस्टर हैड अभिषेक मीणा ने सुगम स्वच्छता एजेंसी को शेखपुरा स्थित ठोस अपशिष्टï प्रबंधन संयंत्र की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए और कहा कि इस कार्य को जल्द से जल्द किया जाए।
उन्होंने बताया कि आगे बरसाती सीजन आने वाला है, उससे पहले अधिक से अधिक संख्या में कूड़े-कचरे का निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि गारबेज ट्रांसपोर्टेशन के लिए व्हीकल की संख्या बढ़ाई जाए।
कचरे का परिवहन और उसका निस्तारण, दोनो उचित तरीके से करना सुनिश्चित किया जाए। प्रोसेसिंग कार्य में निकले इन्अर्ट, आर.डी.एफ. व कम्पोस्ट का भी समय पर उठान करवाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश उन्होंने सोमवार को हुई करनाल कलस्टर की मासिक समीक्षा बैठक में सुगम स्वच्छता एजेंसी को दिए।
प्रभावी तरीके हो घर-घर से कूड़ा उठान कार्य- निगमायुक्त ने एजेंसी प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि घर-घर से कूड़ा उठान का कार्य प्रभावी तरीके से किया जाए, ताकि उसे शत प्रतिशत करने के सफल परिणाम सामने आ सकें। इसके लिए उन्होंने पुख्ता कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि कॉलोनियों में टिप्पर जाने का समय निश्चित रहे, ताकि घरों से निकलने वाला कचरा बाहर सड़क पर न आए।
कूड़े को पृथक्करण करने पर फिर दिया जोर- हर घर से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्र किया जाए, इस बात पर आज की समीक्षा बैठक में फिर से जोर दिया गया। कूड़ा एकत्र करते समय नागरिकों को गीला व सूखा कचना अलग-अलग देने के लिए रोजाना कहें।
उन्होंने इस काम को करने के लिए एजेंसी प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वह समय-समय पर अपने कर्मचारियों को ट्रैनिंग देते रहें, ताकि कूड़ा एकत्रीकरण करते समय वह नागरिकों को जागरूक कर सकें।
उन्होंने नगर निगम की स्वच्छ भारत मिशन टीम को भी निर्देश दिए कि वह भी विभिन्न जागरूकता गतिविधियां चलाते रहें। उन्होंने कहा कि इस कार्य को एक मुहिम में लेकर किया जाए, तभी सार्थक परिणाम सामने आएंगे।
एजेंसी आई.सी.सी.सी. से कनैक्ट करे सिस्टम- उन्होंने एजेंसी प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वह अपने तमाम सिस्टम को आई.सी.सी.सी. यानि इंटीग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से कनैक्ट करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड व आई.सी.सी.सी. की टीम के साथ बैठक कर जल्द इस कार्य का करें।
वाहनों की आवश्यकता को जल्द करें पूरा- उन्होंने निर्देश दिए कि एजेंसी कूड़ा ढोहने वाले वाहनों की आवश्यकता को जल्द पूरा करे। उन्होंने बताया कि गत मासिक बैठक में एजेंसी ने 15 अप्रैल तक 10 नए टिप्पर आने की बात कही थी, परंतु वह अभी तक नही आए। उन्होंने एक सप्ताह का समय देते एजेंसी को सख्त निर्देश दिए कि इसके बाद पैनल्टी लगवाने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि अभी से ही नए टिप्परों के रूट प्लान तैयार कर लिए जाएं।