November 21, 2024

फरीदाबाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों को मिलने वाले बेनिफिट सर्टिफिकेट को चुरा कर अपनी कंपनी में ट्रांसफर करते थे।

फरीदाबाद में इन्होंने फिल्म अभिनेता अनिल कपूर के समधी और अभिनेत्री सोनम कपूर के ससुर हरीश आहूजा की कंपनी शाही एक्सपोर्ट को 27 करोड़ रुपए से ज्यादा का चूना लगा दिया पुलिस ने इस इस मामले में 10 लोगों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया है।

फरीदाबाद के डीसीपी हेडक्वार्टर नीतीश अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर 2020 में फरीदाबाद पुलिस को शाही एक्सपोर्ट की तरफ से एक शिकायत मिली जिसमें उन्होंने बताया कि भारत सरकार एक्सपोर्ट को प्रमोट करने के लिए उन्हें और उन जैसी कंपनियों को मॉनिटरी बेनिफिट देती है जिसके चलते उन्हें लाइसेंस जारी किए जाते हैं।

इस बार उन्हें 27 करोड से ज्यादा कीमत के लाइसेंस जारी हुए और जब उन्होंने इनका इस्तेमाल करने के लिए चेक किया तो पता चला यह ब्लैक कार्ड नाम की दूसरी कंपनी के अकाउंट में यह ट्रांसफर हो चुके हैं। जानकारी मिलने के बाद कंपनी को अपने साथ हुए फर्जीवाड़े का अहसास हुआ और उन्होंने तुरंत फरीदाबाद के सेक्टर 31 थाने में एफ.आई.आर करवाई।

अब यह मामला इस नंबर को ट्रांसफर किया गया लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद यह मामला साइबरक्राइम को दिया गया जिसमें साइबर टीम ने कार्रवाई करते हुए पिछले 3 महीने में 10 लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक ब्लैक शर्ट कंपनी इंवेंशंस का बेनिफिट अभी तक नहीं ले पाई थी क्योंकि सूचना मिलने के बाद भारत सरकार के डायरेक्टर जनरल फॉरेन ट्रेड ऑफिस इन लाइसेंस को क्या छोड़ने पर रोक लगा दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *