पूर्व शिक्षा मंत्री व झज्जर की विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि भाजपा लगातार झज्जर ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा के साथ धोखा कर रही है। जहां झज्जर में 11 नई परियोजनाएं आनी थी उनमें से एक भी सांसद अरविंद शर्मा नहीं ला पाए।
वही हरियाणा में भी फोरलेन व एयरपोर्ट जैसी योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। जिसका जवाब जनता जानना चाहती है।
गीता भुक्कल ने कहा कि सांसद अरविंद शर्मा जो झज्जर जिले से सांसद हैं वह लोगों के बीच में नहीं जाते बल्कि लोगों को डराने धमकाने का काम करते हैं।
अनेक परियोजनाएं जो झज्जर में आनी थी उनमें से एक भी नई परियोजना को नहीं लाया गया। बेशक वह गलती से रोहतक लोकसभा क्षेत्र से जीत गए। लेकिन जनता आप उनसे जवाब जानना चाहती है कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र का विकास क्यों नहीं हुआ।
जबकि राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपने संसदीय काल में एम्स परियोजना को लाने का काम किया और 11 अन्य योजनाएं शीघ्र ही लाने वाले थे।
साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने डोमिसाइल की समयावधि 5 साल से बढ़ाकर 15 साल कर दी है। जिससे प्रदेश के आम नागरिकों को नुकसान होगा।
गीता भुक्कल ने कहा कि आम आदमी पार्टी व भाजपा सरकार बनाने के दावे बेशक करती रहे। लेकिन कांग्रेस पार्टी हरियाणा में मजबूत स्थिति में है और जनता है कांग्रेस को एक विकल्प के रूप में देख रही है। भाजपा ने केवल जात पात की राजनीति की है और जातिवाद को बढ़ावा दिया है लेकिन हरियाणा की जनता विकास चाहती है।
युवा रोजगार चाहता है और जनमानस मूलभूत सुविधाएं चाहता है आज युवा बेरोजगार है शिक्षा की स्थिति बदतर है स्वास्थ्य विभाग में 10,000 से ज्यादा पद खाली पड़े हैं जिन्हें भरने की आवश्यकता है इसलिए