November 22, 2024

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने आज असंध हलके के गांव चोचड़ा, राहड़ा, बल्ला और बाल राजपूतान के सरकारी स्कूलों में बनाये गये मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण भी थे।

इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। चुनाव को एक उत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिये। हर पात्र व्यक्ति को निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करना चाहिये।

उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास कोई असलहा वगैरह है तो उसे फौरन पुलिस के पास जमा करा देना चाहिये।

उत्तम सिंह ने चुनाव के दौरान गांवों में भाईचारा बनाये रखने की भी अपील की। साथ ही कहा कि यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से शराब आदि बेचने अथवा अन्य गैर कानूनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा हो तो फौरन उसकी सूचना पुलिस को दें।

यदि किसी पात्र व्यक्ति ने अभी तक वोट नहीं बनवाई है तो वह 6 मई तक निर्धारित फार्म भरकर बनवा सकता है। जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए वचनबद्ध है।

जिला प्रशासन की ओर से गांव चोचड़ा में 6, राहड़ा में 8, बल्ला में 11 और बाल राजपूतान में 6 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें बिजली-पानी, फर्नीचर, प्रवेश व निकास द्वार जैसी मूलभूत सुविधाओं को जांचा।

उन्होंने बताया कि सोमवार से लोकसभा और करनाल विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी। उम्मीदवारों को नामांकन के लिये कोई परेशानी न हो, इसके लिये भी प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

इस मौके पर असंध के एसडीएम वीरेंद्र ढुल, डीएसपी परमजीत, तहसीलदार प्रियंका, नायब तहसीलदार स्नेहा, बीडीपीओ मोनिका, प्रशांत कुमार, बीईओ बलजीत सिंह, एसएचओ गौरव पूनिया आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *