SP जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार उप-पुलिस अधीक्षक अम्बाला छावनी रमेश गुलिया के नेतृत्व में आज 26 अप्रैल 2024 को किसी भी आपात स्थिति से निपटने, अपराध को अन्जाम देकर भागने वाले अपराधी को पकड़ने व बम्ब इत्यादि की सूचना मिलते ही तुरन्त मौके पर पहँुचकर आमजन की सुरक्षा करने हेतू पुलिस के जवानों द्वारा कोर्ट परिसर अम्बाला शहर में माॅक ड्रिल का अभ्यास किया गया।
आज 26 अप्रैल 2024 को प्रबन्धक थाना अम्बाला शहर निरीक्षक सुनील वत्स को सूचना मिली थी कि कोर्ट परिसर अम्बाला शहर पर एक लावारिस सामान पड़ा है, जिसमें कोई भी सन्दिग्ध वस्तु हो सकती है। प्रबन्धक थाना अम्बाला शहर सूचना मिलते ही पुलिस चैकीं नम्बर 2 ईन्चार्ज सहायक-उप-निरीक्षक राजेन्द्र, व अन्य चैंकी ईन्चार्ज थाना अम्बाला शहर अपने पुलिस बल के साथ तुरन्त मौके पर पहँुचे और कोर्ट परिसर अम्बाला शहर के उस क्षेत्र को खाली करवाया गया।
कोर्ट परिसर अम्बाला शहर सुरक्षा में पुलिस जवान तैनात किए गए। इसके साथ-2 अम्बाला पुलिस के उच्चाधिकारिया को सूचित कर तुरन्त कार्यवाही करते हुए बम्ब डिस्पोजल स्काॅड अम्बाला, फायर ब्रिगेड अम्बाला, एम्बुलैन्स को सूचना दी गई कि आमजन की सुरक्षा के लिए तुरन्त मौके पर पहुँचे।
सूचना मिलते ही उप-पुलिस अधीक्षक अम्बाला छावनी श्री रमेश गुलिया, बम्ब निरोधक सामान के साथ बम्ब डिस्पोजल स्काॅड अम्बाला के सभी जवान, फायॅर ब्रिगेड, एम्बुलेन्स मौके पर पहुँचे। बम्ब डिस्पोजल स्काॅड अम्बाला के जवानो ने लावारिस सामान को कब्जे में लेकर बम्ब निरोधक सामान के साथ बम्ब को निष्क्रीय करने का अभ्यास किया।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आम नागरिकों की सुरक्षा, अपराधों की रोकथाम व किसी भी आपात स्थ्तिि से निपटने को ध्यान में रखते हुए सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना, निरीक्षक सी0आई0ए0, ए0वी0टी0 सैल, सभी पुलिस चैकी इन्चार्ज को निर्देश दिए कि वह भविष्य में सूचना मिलते ही अपने अपने क्षेत्र में तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही करते हुए नाकाबन्दी करें।
जिससे अपराधों की रोकथाम कर अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके व किसी भी संदिग्ध वस्तु आदि की सूचना मिलते ही तुरन्म मौके पर पहुँचे जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।