अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करनाल प्रबीना पी भा.पु.से. के नेतृत्व में कार्य करते हुए प्रबंधक थाना साइबर क्राइम निरीक्षक राकेश कुमार और उनकी टीम को सफलता प्राप्त हुई।
उनकी एक टीम ने साइबर सेल की सहायता से मुकदमा नं0- 18 दिनांक 24.02.2024 धारा 420,120-बी भा.द.स. में कार्य करते हुए दिनांक 09.04.2024 को आरोपी….. 1. खुशविन्द्र सिंह पुत्र राजविन्द्र सिंह वासी सै0-12 फतेहाबाद साहिब अमलोह पंजाब और 2. प्रीन्स बैंस पुत्र प्रीतमचन्द वासी वार्ड नं0-12 वाल्मिकी मौहल्ला अमलोह फतेहगढ़ साहिब पंजाब को पंजाब से गिरफतार किया, दिनांक 10.04.2024 को दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेश किया गया जहां से आरोपी खुशविन्द्र सिंह को जेल भेज दिया गया व आरोपी प्रीन्स का दिनांक 15.04.2024 तक पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूूछताछ के आधार पर दिनांक 10.04.2024 को आरोपी….. 3. सिमरन अरोड़ा पुत्र राजिन्द्र पाल वासी वार्ड नं0-03 नजदीक सिविल हस्पताल रामगढ़ चौंक साहनेवाल, लुधियाना पंजाब को गिरफतार किया गया और अगले दिन उसे माननीय अदालत के सामने पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
जांच के दौरान सिमरन के बताए अनुसार दिनांक 12.04.2024 को आरोपी….. 4. अनुश पुत्र गोविंद वासी गांव चोयला भुतोवाला चंद्रबनी मोहब्बेवाला देहरादून हाल डमटाल इंदौरा जिला कांगड़ा को गिरफतार किया व दिनांक 13.04.2024 को कोर्ट पेशकर रिमांड हासिल किया गया। इस प्रकार कड़ी से कड़ी जोड़ने पर पुलिस टीम द्वारा मामले में चार साइबर अपराधियों को गिरफतार किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रबंधक थाना साइबर क्राइम निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि ये सभी आरोपी लोगों को आनलाइन टास्क पूरा कर रूपये कमाने का झांसा देते थे, जिसमें फिर उनकी डिटेल लेकर उनके साथ साइबर अपराध को अंजाम देते थे।
उन्होंनें बताया कि दौराने रिमांड आरोपीयों के कब्जे से 04 मोबाईल फोन, 04 सिमकार्ड और 28500/- रूपये कैश बरामद किए गए हैं। आज रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद तिनों आरोपीयों को पूनः माननीय अदालत के सामने पेश किया गया, जहंा से अदालत के आदेशानुसार उन्हें न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।