November 23, 2024
हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि “मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में ही इस बार प्रचार करूंगा और यहाँ से कमल खिलाने का कार्य करूंगा क्योंकि जो अब मेरे साथ हुआ है, वह मुझे भी समझ आ गया है इसलिए मैं अब यही रहूँगा”।
श्री विज ने मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दिया और एक सवाल कि अगर कही बाहर चुनाव प्रचार में ड्यूटी लगी, तो क्या जाएंगे, इस पर श्री विज ने कहा कि अब मेरे साथ जो हुआ है और मुझे भी समझ आ गया है इसलिए मैं अब यही रहूँगा।
गौरतलब है कि हरियाणा के गब्बर कहलाये जाने वाले हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री सहित हरियाणा में मंत्रिमंडल के बदलने के बाद से कोई पद नहीं लिया और वे बड़े शांतिपूर्वक तरीके से अपने हलके में रुके हुए विकास कार्यों को पूरा करवाने में जुटे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि हर बार कई नेताओं के चुनाव प्रचार में जा जाकर उन्हें जीतवाने वाले हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज अब केवल अपने विधानसभा क्षेत्र में ही प्रचार करेंगे और अपने विधानसभा में कमल का फूल खिलवाएंगे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने एक ब्यान में कहा है कि भाजपा ने राक्षस व डाकू को टिकट दी, इस पर पलटवार करते हुए श्री विज ने कहा कि “ममता बेनर्जी को तो हर चीज में उल्टा नज़र आता है सच को झूठ नज़र आता है और झूठ में सच नज़र आता है, अच्छे में बुरा व बुरे में अच्छा नज़र आता है”।
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि “क्या उन्हें अपने बंदे (व्यक्ति) नज़र नहीं आते, सन्देशखाली में जो हुआ वो नज़र क्यों नहीं आता, जो ईडी की टीम को मारते- पीटते है। श्री विज ने कहा कि उन्होंने (ममता बैनर्जी) उल्टा चश्मा पहना हुआ है इसलिए उनको अपना चश्मा ठीक करवना चाहिए”।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा है कि देश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है एक झटके में ही देश से गरीबी मिटा देंगे, इस पर तंज कसते हुए श्री विज ने कहा कि “पहले 70 सालों में जो नहीं कर सके, वो अब कैसे कर देंगे, जनता समझदार है जनता ने सभी पार्टियों के राज देखे है”।
विज ने उदाहरण देते हुए कहा कि “जनता बाजार में नमक भी खरीदती है तो पहले देखती है कि ये किस कम्पनी का है। उन्होंने कहा कि वोट भविष्य बनाने के लिए होता है, जनता देखती है कि इनका पिछला किरदार क्या रहा है और जनता पिछला किरदार देखकर ही विश्वास करती है”।
विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि “राहुल गांधी जी गलत फ़हमी में है, जनता चुनावों का इंतजार कर रही है”। राहुल गांधी एक मिठाई की दुकानदार से मिठाई खरीदते नज़र आये, इस पर भी विज ने तंज कसा और कहा कि “राहुल गांधी का राजनीति का खेल फेल हो गया है इसलिए वे कभी कुछ करते है और कभी कुछ। उनको पता है कि 4 जून के बाद कुछ न कुछ तो करेंगे या मिठाई बेचेंगे या कुछ ओर करेंगे”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *