जिला पुलिस करनाल की अलग-अलग टीमों द्वारा आज नशा मुक्त करनाल अभियान के तहत 02 शराब तस्करों को गिरफतार किया। थाना बुटाना क्षेत्र में बर्गलरी स्टाफ की टीम द्वारा ए.एस.आई. कृष्ण चंद की अध्यक्षता में गुप्त सुचना पर छापामारी करते हुए आरोपी…..
मनोज कुमार पुत्र सुखराम वासी गांव ननवा तहसील वडसर जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश को गांव गुमटों से अवैध शराब के साथ गिरफतार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से 96 बोतल देशी शराब, 12 बोतल बीयर और 23 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जो आरोपी से कुल 131 बोतल अवैध शराब बरामद की गई।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के खिलाफ थाना बुटाना में मुकदमा नं0- 142 दिनांक 12.04.2024 धारा आबकारी अधिनियम दर्ज किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी यह शराब सस्ते दामों पर खरीद कर लाता था और अमीर बनने के चक्कर में महंगे दाम पर बेचता था।
इसके अतिरिक्त थाना कुंजपुरा की टीम द्वारा ए.एस.आई. नरेश कुमार के नेतृत्व में कार्य करते हुए थाना क्षेत्र के गांव जम्मुखाला से छापामारी के दौरान 382 लीटर लाहन बरामद किया गया। इस संबंध में टीम के इन्चार्ज ए.एस.आई. नरेश कुमार ने बताया कि लाहन को अपने कब्जे में लेकर थाना कुंजपुरा में मुकदमा नंबर 114 दिनांक 12.04.2024 धारा आबकारी अधिनियम दर्ज किया गया।
उन्होंनें बताया कि आरोपी पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही निकल भागा था, लेकिन आरोपी की पहचान हो गई है और उसे बहुत जल्द गिरफतार कर लिया जाएगा। थाना कुंजपुरा की ही एक अन्य टीम ने बिती रात आरोपी….. अमरनाथ पुत्र सतपाल वासी जड़ौली थाना कुंजपुरा को 75 बोतल अवैध देशी शराब, 12 बोतल बियर व 03 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफतार किया, जो आरोपी के कब्जे से कुल 90 बोतल अवैध शराब बरामद हुई व आरोपी के खिलाफ थाना कुंजपुरा में मुकदमा नंबर 112 दिनांक 11.04.2024 धारा आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया।
इसके अलावा थाना निसिंग की एक टीम द्वारा भी थाना क्षेत्र के गांव डाचर से एक आरोपी….. ऋषिपाल पुत्र मंगत राम वासी गांव डाचर को 40 लीटर लाहन और 10 बोतल अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना निसिंग में आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।