कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चेतन चौहान ने कहा कि देश एवं प्रदेश की बिगड़ती स्थितियों को संभालने के लिए अब भाजपा सरकार को सत्ता से बेदख़ल करना होगा तभी भ्र्ष्टाचार, महंगाई, काले कानूनों जैसी चीजों से बचा जा सकता है और इसके लिए जनता को अपने एक एक वोट का इस्तेमाल करना ज़रूरी है।
दरअसल कांग्रेस सचिव चेतन चौहान शुक्रवार को अपने कार्यालय में एक बड़ी वर्कर मीटिंग को संबोधित कर रहे थे जहां उन्होंने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि 2014 में पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली भाजपा सरकार झूठे वादे करके सत्ता में आई और आज तक अपने वादों को पूरा नही कर पाई।
उन्होंने कहा कि आज देशभर में मोदी सरकार के ख़िलाफ़ माहौल है। कांग्रेस सचिव ने अंबाला के सांसद एवं विधायक पर सवाल उठाते हुए पूछा कि जो वादे इन्होंने सत्ता में आने से पहले किये थे उनमें से आधे भी पूरे नहीं हों पाए ऐसे में वह कैसे जनता से वोट मांग सकते हैं?
चेतन चौहान ने आहवाहन किया कि कार्यकर्ता एक एक घर जाकर लोगों को मोदी के जूमले वादों की याद दिलाएं और बताएं कि इस बार वे किसी भी झांसे में ना आए तथा परिवर्तन के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि कांग्रेस ने जनता को अपना गारंटी पत्र दिया है और यदि जनता ने अपना आशीर्वाद दिया तो कांग्रेस सरकार बनने पर सभी गारंटियों को तुरंत पूरा किया जाएगा ना कि मोदी सरकार की तरह 10 – 10 साल तक लटकाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में जल्द ही मेरा झंडा मेरा गौरव अभियान भी शुरू किया जाएगा।
इस दौरान कांग्रेस सचिव चेतन चौहान ने जोगिंदर सिंह पूर्व युवा प्रदेशाध्यक्ष लोकदल, राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच प्रभारी, रोहित, नवीन वर्मा, समीर मेहता, मोहम्मद सलीम, राजेश, संजय कुमार, सतीश शर्मा, अक्षित, जगदीप, सरदार इकबाल सिंह को बीजेपी से कॉंग्रेस में शामिल कराया।
कार्यक्रम में पूर्व पार्षद पवन अग्रवाल डिम्पी, विकी चौहान वाईस चेयरमैन एससी सेल हरियाणा, रविन्द्र रिंकू अध्यक्ष सेवा दल अंबाला शहर, बंटी धीमान सचिव हरियाणा युथ कांग्रेस, मुकेश शर्मा सचिव हरियाणा यूथ कांग्रेस, राजू पंडित वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं अन्य मौजूद रहे।