November 23, 2024

आज भारत रत्न डॉ. भीम राव  अंबेडकर   जी की 133 वीं जयंती से पहले अम्बाला शहर के जैन कॉलेज रोड पर कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने बाबा साहेब जी की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लिय‍ा। जैन ने संविधान निर्माता डॉ. बी आर अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक प्रधान रोशन लाल, रुप चंद, धर्मपाल, मनोहर आदि ने जैन का वहां पहुंचने पर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. निशा बुराक हैड & एसोसिएट प्रोफेसर डिपार्टमेंट अॉफ कॉमर्स गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ वूमेन भी उपस्थित रही।

जैन ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. भीम राव अंबेडकर जी न केवल दलितों के हितैषी थे बल्कि वह तो देश के हर नागरिक के मसीहा थे। हमें उनके द्वारा दिए गए विचारों ‘संगठित रहो, शिक्षित बनो और संघर्ष करो’ को अमल में लाने की व उनके द्वारा दिखाए गए रास्तों पर चलने की सख्त जरूरत है।

बाबा साहिब जी ने श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का भी समर्थन किया था। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे। जब, 15 अगस्त 1947 को भारत को स्वतंत्रता मिलने के बाद, कांग्रेस के नेतृत्व वाली नई सरकार अस्तित्व में आई तो उसने अम्बेडकर जी को देश के पहले कानून एवं न्याय मंत्री के रूप में सेवा करने के लिए आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।

29 अगस्त 1947 को, अंबेडकर को स्वतंत्र भारत के नए संविधान की रचना के लिए बनी संविधान की मसौदा समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब जिस स्कूल में पढ़े वहां पर उन्हें बाकि विद्यार्थियों से अलग बैठाया जाता था, उन्हें पीने को पानी तक नहीं दिया जाता था।

उन्होंने देशों और विदेशों से पढ़ाई कर उंच नीच, धर्म जाति, लिंग भेद को खत्म करने का कार्य किया। जैन ने कहा कि कुछ लोग देश के संविधान को बदलना चाहते है हालांकि यह इतना आसान नही है। उन्होंने कहा कि यह मंच जहां खड़े होकर हम अपनी बात हो स्वतंत्र तरीके से कह रहे है यह बाबा साहिब जी की ही देन है।

उन्होंने कहा कि आज के दिन हम सभी को प्रण लेना चाहिए कि हम सब मिलकर देश के संविधान की रक्षा करेंगे। लोगों के अधिकारों का हनन नहीं होने देंगे। और संविधान को बदलने की कोशिश को कामयाब न होंने देंगे।

हम सभी मिलकर लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे। जैन ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि बाबा साहिब जी की जयंती जो कि 14 अप्रैल को है उससे पहले मुझे यहां मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में आने का मौका मिला। इस अवसर पर बच्चियों ने “मेरे भीम की कुर्बानी तुम भुला न पाओगे” गाकर सभी का मन मोह लिया।

तत्पश्चात जैन ने व मुख्य अतिथि के साथ मिलकर समाजसेवियों, पत्रकारों व विभिन्न टीमों से जुड़े लोगों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता तरुण चुघ, जिला कांग्रेस सेवादल प्रधान कुलदीप सिंह गुल्लु, पूर्व ब्लॉक प्रधान टहलराम, पूर्व पार्षद देवराज, जितेन्द्र पाल सिंह सोडी, हरजीत सिंह बब्ल, रोहित गर्ग, अधिवक्ता निरंजन, ओम प्रकाश, अधिवक्ता तेजपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *