एसडीएम मनदीप कुमार ने बुधवार को बाबरपुर और पानीपत की अनाज मंडियों का दौरा कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह मंडी में आने वाली फसल का पूरा ब्यौरा रखें और किसानों को भी कोई समस्या नहीं आनी चाहिए।
उन्होंने गेहूं की फसलों की खरीद व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मंडी में मौजूद किसानों और आढ़तियों से बातचीत की और फसल खरीद की व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया।
उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था भी होनी चाहिए यही नहीं मंडी में सफाई व्यवस्था भी लगातार हो ताकि फसल को रखने में कोई दिक्कत ना हो।
उन्होंने कहा कि किसान मंडियों में अपनी उपज को सुखाकर बिक्री के लिए लाएं। उन्होंने कहा कि जिला में गेहूं की बंपर पैदावार होने का अनुमान है, ऐसे में मंडियों में किसानों की उपज की खरीद में किसी प्रकार की कोई अड़चने ना आने पाएं, इसके लिए अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।