पुलिस अधीक्षक करनाल दीपक सहारन भा.पु.से. द्वारा नशा मुक्त करनाल के अपने संकल्प को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
जिसके लिए आए दिन नशा तस्करों पर दबिश देकर, उनपर कमर तोड़ प्रहार किया जा रहा है। नशे के विरूद्व कार्यवाही करते हुए आज करनाल पुलिस की थाना असंध टीम को बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।
आज प्रबंधक थाना असंध निरीक्षक गौरव पुनिया को थाना क्षेत्र के गांव खिजराबाद में बड़े स्तर पर अवैध कच्ची शराब के संबंध में सुचना प्राप्त हुई।
सुचना मिलते ही उन्होंनें थाना और चौंकी के सभी कर्मचारीयों को साथ लेकर बड़े स्तर पर संबंधीत स्थान बीड़/ जंगल डेरा गांव खिजराबाद में सर्च आपरेशन चलाया और काफी लंबे समय की कड़ी मस्कत के बाद उनकी टीम को कामयाबी हासिल हुई।
पुलिस टीम द्वारा उस क्षेत्र से पालीथीनों में भर कर, जमीन में बड़े-बड़े गड्डे खोदकर दबाए गए 3640 लीटर लाहन को बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही एक आरोपी….. कुलवंत पुत्र जगीर सिंह वासी डेरा गांव खिजराबाद, थाना असंध को गिरफतार किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रबंधक थाना असंध निरीक्षक गौरव पुनिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक करनाल के निर्देशों अनुसार करनाल को नशा मुक्त बनाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है, जिसके तहत कार्य करते हुए उन्हें शराब तस्कर के संबंध में गुप्त तरीके से सुचना प्राप्त हुई, जिसपर बिना किसी देरी के थाना व चौंकी के ज्यादा से ज्यादा कर्मीयों को एकत्रित कर संबंधीत स्थान पर रेड की गई और एक शराब तस्कर को मौका से 3640 लीटर लाहन के साथ गिरफतार किया गया।
इस लाहन को जमीन में बड़े-बड़े गड्डे खोदकर दबाया गया था, जिसे उनकी टीम ने बड़ी मस्कत के बाद इनसे बाहर निकाला। उन्होंनें बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना असंध में आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच के दौरान सामने आया कि इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ थाना असंध में करीब 10 मामले आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज हैं।
उन्होंनें बताया कि पूछताछ पर आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के नाम का भी खुलासा किया है, जिसे भी बहुत जल्द सलाखों के पिछे भेजा जाएगा। इसके अलावा आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि वे इस लाहन से कच्ची शराब तैयार करके राहगिरों को बेचकर पैसे कमाना चाहते थे।