हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा से प्रत्याशी मनोहर लाल ने गुरुवार को कर्ण कमल कार्यालय में करनाल लोकसभा कलस्टर की बैठक ली। मीटिंग में राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार, सांसद संजय भाटिया, विधायक हरविंद्र कल्याण, विधायक राम कुमार कश्यप, भाजपा जिला प्रधान योगेंद्र राणा व निवर्तमान मेयर रेणु बाला गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस मौके पर मनोहर लाल ने कहा कि पदाधिकारी और कार्यकर्ता हर घर, हर व्यक्ति के पास जाकर वोट मांगें। लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाएं। जनता को बताएं कि किस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हुआ है।
महिला सशिक्तरण को लेकर सरकार ने क्या-क्या योजनाएं लागू की। युवाओं को रोजगार दिया गया। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की पहचान पूरे विश्व में बनी है।
उन्होंने कहा कि 10 साल के शासनकाल में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान बनाकर गरीबों को दिए। आयुष्मान और चिरायु कार्ड देकर डबल इंजन की सरकार ने गरीब लोगों को बीमारी में होने वाले खर्च की टेंशन से मुक्त किया।
शौचालय और हर घर नल से जल पहुंचाकर मोदी सरकार ने महिलाओं का जीवन सरल बनाने का काम इन 10 सालों में किया है। सरकार ने इतने जनकल्याणकारी काम किए हैं जिन पर हमें गर्व है।
उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यों को लेकर जनता से संपर्क में करने में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर जाकर लोगों से 10 बार भी मिलना पड़े ंतो मिलकर उन्हें पार्टी हित में वोट डालने के लिए प्रेरित करें।
इससे पहले कर्ण कमल कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों से मुलाकात की। कई कर्मचारी भी अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर मिलने पहुंचे। कई विभागों में भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे युवाओं को जल्द भर्ती करने का आश्वासन दिया।