हरियाणा के 3 बड़े राजनीतिक परिवार पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल, पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल और जिंदल परिवार दशकों तक एक-दूसरे के राजनीतिक विरोधी रहे।
इन्होंने 2014, 2019 और उससे पहले भी एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़े, लेकिन इस बार ये परिवार एक-दूसरे के लिए वोट मांगते नजर आएंगे।
दरअसल, भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पहले ऐसा प्रयोग किया है कि तीनों धुर विरोधी परिवारों को एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया है।
तीनों ही परिवारों ने BJP जॉइन कर ली है। अब ये एक साथ न केवल मंच शेयर करेंगे, बल्कि एक-दूसरे के लिए चुनावों में पसीना बहाते भी दिखेंगे।
1 साल से भी कम वक्त में BJP ने हरियाणा कांग्रेस में अहम दखल रखने वाले पूर्व CM भजन लाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई और ओमप्रकाश जिंदल के परिवार को अपने पाले में लाया है।
इतना ही नहीं, चौधरी देवीलाल के बेटे रणजीत चौटाला को भी पार्टी में शामिल कर हिसार लोकसभा क्षेत्र से कैंडिडेट भी बना दिया।
चौधरी भजन लाल और ओमप्रकाश जिंदल के अलावा चौधरी देवीलाल और भजन लाल परिवार के बीच राजनीतिक दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है।
एक वक्त था जब भजन लाल और जिंदल परिवार के बीच मनमुटाव ऐसा पनपा कि ओमप्रकाश जिंदल ने 1996 में कांग्रेस पार्टी ही छोड़ दी।
हालांकि, वर्ष 2000 में उन्होंने फिर से कांग्रेस में वापसी की और फिर से खुद को राजनीति में स्थापित किया।