बहादुरगढ़ में कला प्रेमियों के लिए एक आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिषन सजा हुआ है। इस आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जिबिशन में देश भर के 11 नेशनल अवार्ड विजेता शिल्पकार और सात स्टेट अवार्ड विजेता कलाकारों समेत करीब 40 शिल्पकार अपनी हस्तकला के नमूने पेश कर रहे हैं।
बहादुरगढ़ की देवकर्ण धर्मशाला में 7वीं बार देश भर के राश्ट्रीय अवार्डी शिल्पियों की कला का प्रदर्शन किया जा रहा है। नये कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिये आर्ट एंड क्राफ्ट अवेयरनैस और प्रर्दशनी का आयोजन प्राचीन कारीगर एसोसिएशन कर रही है। इसमें उनका साथ नाबार्ड और रूरल एंड अर्बन डवलपमैंट एसोसिएशन भी कर रही है।
प्रर्दशनी में देश के उत्तर, दक्षिण ,पूर्व और पश्चिम हर दिशा के कलाकार अपनी कला का प्रर्दशन करने के लिये आये हैं। 4 मार्च से शुरू हुआ है मेला 14 मार्च तक चलेगा। इस प्रर्दशनी में युवा कलाकारों को सीखने का मौका भी दिया जा रहा है। आज वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय की छात्राएं मेले में पहुंची और जमकर खरीददारी की।
छात्राओं को अध्यापिका का कहना है उन्होंने पहली बार देश के जाने माने हस्त शिल्पियों की कलाकारी पहली बार एक छत्त के नीचे देखी है। उन्हें यह जानकर भी खुशी हुई कि इससे पहले भी बहादुरगढ़ में इसी तरह का आयोजन हो चुका है।
जिसमें कई नये शिल्पियों ने भाग लिया था और आज उसी प्रोत्साहन के कारण उन्हे राज्य और राष्ट्र स्तर के अवार्ड भी हासिल हो कर चुके हैं। यहां के स्थानीय लोगों को भी लकडी के खिलौने, लकड़ी की कलाकृतियां, कपड़ा, कले मॉडलिंग, ज्वेलरी, खादी, ऑयल पेंटिंग, पेपर आर्ट जैसी कलाकृतियां बेहद पसंद आ रही हैं।