पुलिस अधीक्षक करनाल दीपक सहारन भा.पु.से. के निर्देशों अनुसार कार्य करते हुए एंटी आटो थैफट टीम के इन्चार्ज उप निरीक्षक रोहताश सिंह की टीम को खेतों या सुनसान स्थानों से ट्राली चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल हुई है।
आज इस संबंध में जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक शहर, करनाल श्री बीर सिंह ने बताया कि पिछले कुछ समय में ट्रालीयां चोरी की कई वारदातें सामने आई, जिनके संबंध में शिकायतकर्ताओं से शिकायत प्राप्त कर जिला के अलग-अलग थानों मुनक, निसिंग, सदर व थाना सफीदों जिला जींद में मामले दर्ज किए गए।
जिला पुलिस कप्तान द्वारा इन मामलों की जांच की जिम्मेवारी एंटी आटो थेफट टीम के इन्चार्ज उप निरीक्षक रोहताश सिंह को सौंपी और रोहताश सिंह व उनकी टीम ने अपनी कुशलता का परिचय देते हुए प्राप्त सुचना के आधार पर योजनाबद्व तरीके से कार्य करते हुए बिती शाम दिनांक 22.03.2024 को चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दोनों आरोपीयों:- 1. सोनू पुत्र जगदीश वासी नरूखेड़ी हाल कैमला, थाना घरौंडा, जिला करनाल और 2. रितिक कश्यप पुत्र सतीश कश्यप वासी तबरकपूर, थाना तितरो, जिला सहारनपूर यु.पी. को लालूपूरा गांव के क्षेत्र में यमुना बांध से गिरफतार किया।
बीर सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपीयों ने वाहन चोरी की कई वारदातों का खुलासा किया और उनसे पूछताछ के आधार पर ही उनके कब्जे से पुलिस टीम द्वारा चोरी की वारदात में प्रयोग किया गया एक ट्रैक्टर व तीन ट्रालीयां बरामद की गई।
उन्होंनें बताया कि आरोपीयों द्वारा ओर भी कई वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा किया गया है, जिनके संबंध में दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और फिर आगामी पूछताछ के आधार पर अन्य मामलों में भी बरामदगी की जाएगी।