November 21, 2024

पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा के कुशल मार्गदर्शन एवम उचित दिशा-निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा अवैध नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

16 मार्च 2024 को सी0आई0ए0-2 अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी जसप्रीत सिहँ निवासी जट्टां वाला चैंतरा थाना कोतवाली पटियाला पंजाब व रामजीत गंझू निवासी गावँ जालेद थाना चतरा जिला चतरा झारखण्ड को 04 किलोग्राम अफीम व मोटरसाईकिल नम्बर पी0बी011सी0जैड-6149  सहित गिरफ्तार कर मुकदमा नम्बर 76 दिनांक 16 मार्च 2024 धारा 18 एनडीपीएस एक्ट थाना पडाव में दर्ज कर आरोपियो का माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 06 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।

16 मार्च 2024 को सी0आई0ए0-2 अम्बाला के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी नशा तस्करी का कार्य करते हैं और आज 16 मार्च 2024 को ग्राहकों को अफीम सप्लाई करने के लिए थाना पड़ाव क्षेत्र नजदीक काली पलटन पुल के पास से गुजरेगें।

यदि तुरन्त कार्यवाही की जाए तो उन्हें काबू किया जा सकता है। सूचना के आधार पर सी0आई0ए0-2 अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना पड़ाव क्षेत्र नजदीक काली पलटन पुल के पास नाकाबंदी की।

नाकाबंदी के दौरान सामने से मोटरसाईकिल पर आ रहे व्यक्तियों को काबू कर तलाशी ली गई। विधिपूर्वक तलाशी लेने पर आरोपियो की मोटरसाईकिल नम्बर पी0बी011सी0जैड-6149 पर रखे बैग से 04 किलोग्राम अफीम बरामद हुई।

आरोपियों की पहचान आरोपी जसप्रीत सिहँ निवासी जट्टां वाला चैंतरा थाना कोतवाली पटियाला पंजाब व रामजीत गंझू निवासी गावँ जालेद थाना चतरा जिला चतरा झारखण्ड के रूप में हुई। दोनों आरोपियों को कुल 04 किलोग्राम अफीम सहित गिरफ्तार कर थाना पड़ाव में मामला दर्ज किया।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा के कुशल मार्गदर्शन एवम निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा 01 जनवरी 2024 से 18 मार्च 2024 के दौरान नशा तस्करी को रोकने हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए 23 मामले दर्ज किए जिसमें 05 मामले व्यावसायिक मात्रा के हैं लगभग 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *