शहर की सड़कों को अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ वीरवार को निगम ने बड़ी कार्रवाई की। कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल के नेतृत्व में निगम की टीम ने जगाधरी वर्कशॉप रोड पर अतिक्रमण करके बैठे 30 दुकानदारों के चालान किए। इस दौरान एक दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर निगम की टीम का विरोध किया और निगम अधिकारियों से अभद्र व्यवहार करते हुए हाथापाई की। जिसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए निगम अधिकारियों ने शहर थाना प्रबंधक को शिकायत दी।
निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देशों पर शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम द्वारा रोजाना अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। शहर के अंदर अवैध स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण, अवैध रैंप, सड़क पर दुकान के बाहर रखा सामान, नालों के ऊपर रखा सामान व मशीनें, फुटपाथ पर रखे सामान को निगम द्वारा हटाया जा रहा है। ताकि शहरवासियों को सड़कों से निकलने में कोई परेशानी न हो और उन्हें जाम की स्थिति से दो चार न होना पड़े।